दुकान में लगी आग लाखों की संपत्ति खाक

मिष्ठान व किराना दुकान चलाता था विशेश्वर बोरियो : चसगांवा पंचायत क्षेत्र के सोसोटोला गांव स्थित विशेश्वर साह के मिष्ठान व किराना दुकान में आग लगने से दुकान में रखा सभी समान जलकर राख हो गया. दुकानदार विशेश्वर साह ने बताया कि शनिवार की रात लगभग 10 बजे दुकान बंद करके दुकान के समीप स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 12:28 AM

मिष्ठान व किराना दुकान चलाता था विशेश्वर

बोरियो : चसगांवा पंचायत क्षेत्र के सोसोटोला गांव स्थित विशेश्वर साह के मिष्ठान व किराना दुकान में आग लगने से दुकान में रखा सभी समान जलकर राख हो गया. दुकानदार विशेश्वर साह ने बताया कि शनिवार की रात लगभग 10 बजे दुकान बंद करके दुकान के समीप स्थित अपने घर चला गया और खाना खाकर सो गया था. रात लगभग एक बजे स्थानीय ग्रामीणों ने मेरे घर पर आकर दुकान में आग लगने की सूचना दी. सूचना मिलते ही मैं दुकान पहुंचा. दुकान में आग लगी थी.
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक दुकान पर रखी मिष्ठान बनाने का सभी समान, किराना दुकान का सभी समान, फ्रीज, बैंक व बीमा संबंधित सभी कागजात सहित आधार कार्ड सहित अन्य कागजात पूरी तरह जल कर नष्ट हो गया. अगलगी में लगभग एक लाख 75 हजार की समान जलकर नष्ट हो गया. पीड़ित ने बोरियो थाने में लिखित आवेदन देकर मामले की सूचना दी. इधर दुकान में अचानक अगलगी की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा दुकान में आग लगायी गयी होगी. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version