12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिहायसी कॉलोनी में शराब दुकान खोलना बंद करें सरकार

नशा की लत से बरबाद हो रहा परिवार : सीजेएम साहिबगंज : जन जन तक कानून की जानकारी पहुंचे. इसी उद्देश्य से जिला विधिक शिविर का आयोजन किया जाता है ताकि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज का अंतिम व्यक्ति भी उठा सके. यह बातें रविवार को साउथ कॉलोनी स्थित रेलवे रिक्रेशन क्लब में विधिक सेवा […]

नशा की लत से बरबाद हो रहा परिवार : सीजेएम

साहिबगंज : जन जन तक कानून की जानकारी पहुंचे. इसी उद्देश्य से जिला विधिक शिविर का आयोजन किया जाता है ताकि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज का अंतिम व्यक्ति भी उठा सके. यह बातें रविवार को साउथ कॉलोनी स्थित रेलवे रिक्रेशन क्लब में विधिक सेवा एवं नशा उन्मूलन सेवा पर आयोजित शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव सह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामजीत यादव ने कही. उन्होंने कहा कि इस मंच के माध्यम से जिला का तीन वरीय पदाधिकारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, डीसी एवं एसपी मिलकर कार्य करते हैं. ताकि लोगों को सरल सुगम व मुफ्त न्याय मिल सके.
इस मंच में जन प्रतिनिधियों को भी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए जिससे सही लोगों को सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. कहा कि नशा के शिकार लोगों से उसका पूरा परिवार बरबाद होता है. महिलाएं अपने नशा के शिकार पति को समझायें. विरोध करे ताकि बच्चे शिक्षा दीक्षा पा सके.
इस मौके पर डीके सिंह, एलबी यादव, चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा, वार्ड नंबर 7 की पार्षद बीबी नूरजहां, अधिवक्ता संजय दुबे, गौतम प्रसाद सिंह, उमा शंकर सिंह, मुरलीधर साह, पार्षद निजामुदीन, लोको पायलट रंजीत पासवान आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें