महिलाओं ने निकाली रैली

विरोध . जोर पकड़ने लगी पूर्ण शराबबंदी की मांग राजमहल/तालझारी : पूर्ण शराबबंदी की मांग जोर पकड़ने लगी है. इसको लेकर सखी मंडली की सैकड़ों महिलाओं ने रैली निकाली. इस दौरान महिलाएं शराब बंद करो ,हमारे घर से दूर करो के नारे लगते हुए कन्हैया स्थान, कमलैन बगीचा, शोभापुर ,चंडीपुर,सरकंडा आदि का भ्रमण किया. ज्यादातर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 12:29 AM

विरोध . जोर पकड़ने लगी पूर्ण शराबबंदी की मांग

राजमहल/तालझारी : पूर्ण शराबबंदी की मांग जोर पकड़ने लगी है. इसको लेकर सखी मंडली की सैकड़ों महिलाओं ने रैली निकाली. इस दौरान महिलाएं शराब बंद करो ,हमारे घर से दूर करो के नारे लगते हुए कन्हैया स्थान, कमलैन बगीचा, शोभापुर ,चंडीपुर,सरकंडा आदि का भ्रमण किया. ज्यादातर महिलाएं कन्हैया स्थान, डुमरी आदि स्थानों से थी. सखी मंडली की महिलाओं शराबबंदी की मांग पर नारे भी लगा रही थी. रैली के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया गया. कन्हैया स्थान सखी मंडल पिछले सप्ताह से शराबबंदी को लेकर अभियान चला रही हैं. इसके बावजूद शराब विक्रेता अब भी चोरी-छिपे शराब की बिक्री कर रहे हैं.
क्षेत्र में पुरी तरह से शराब बंद करने की मांग की गयी. मंत्री सुश्री भारती ने एसपी साहिबगंज को शराब बंदी अभियान में मदद करने का निर्देश दिया था. मौके पर पुलिस प्रशासन सहित साखा मंडल के रानी कुमारी सिंह, वंदना देवी, मनीषा देवी, विभा देवी, नीतु देवी, प्रियंका देवी, सीमा देवी, कुसमी देवी, बंसती देवी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version