समाहरणालय पहुंच डीसी को सौंपा ज्ञापन
बरहेट प्रखंड के तलबडिया पंचायत के दर्जनों ग्रामी राशन कार्ड से वंचित डीसी को सौंपा ज्ञापन समय पर राशन नहीं मिलने पर करेंगे सड़क जाम साहिबगंज : बरहेट प्रखंड के तलबडिया पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने राशन कार्ड नहीं मिलने पर सोमवार को समाहरणालय पहुंचे और डीसी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में ग्रामीण अबराम पहाड़िया, […]
बरहेट प्रखंड के तलबडिया पंचायत के दर्जनों ग्रामी राशन कार्ड से वंचित
डीसी को सौंपा ज्ञापन
समय पर राशन नहीं मिलने पर करेंगे सड़क जाम
साहिबगंज : बरहेट प्रखंड के तलबडिया पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने राशन कार्ड नहीं मिलने पर सोमवार को समाहरणालय पहुंचे और डीसी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में ग्रामीण अबराम पहाड़िया, शिवलाल मालतो ने उल्लेख किया है कि कई बार ब्लॉक व मुखिया के चक्कर काटे. लेकिन स्थानीय दुकानदार द्वारा केरोसिन नहीं दिया जा रहा है. बरेहट प्रखंड के ही बेडो केपू,
तलबड़िया के ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय पर राशन नहीं मिला तो सड़क जाम कर आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर हीरा लाल पहाड़िया, गांधी मातलो, मैसी मालतो, बीरबल मालतो, सलोनी मालतो, धर्मा पहाड़िन, चांदी पहाड़िन,रामी, अंजलि, सूरजी पहाड़िन, सकरा पहाड़िया आदि थे. डीसी शैलेश चौरसिया ने सदर एसडीओ सह आपूर्ति पदाधिकारी अमित प्रकाश को जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.