लाभुकों ने जताया विरोध
रोष. पांच किलो की जगह चार किलो अनाज देने पर फूटा आक्रोश जाहेर एरा स्वयं सहायता समूह पर समय पर केरोसिन व अनाज नहीं देने व गड़बड़ी करने का आरोप लगाते सवैया के सैकड़ों लाभुक समाहरणालय पहुंच गये. सभी ग्रामीण डीसी को ज्ञापन सौंप शिकायतों की जांच कर डीलर पर कार्रवाई की मांग कर रहे […]
रोष. पांच किलो की जगह चार किलो अनाज देने पर फूटा आक्रोश
जाहेर एरा स्वयं सहायता समूह पर समय पर केरोसिन व अनाज नहीं देने व गड़बड़ी करने का आरोप लगाते सवैया के सैकड़ों लाभुक समाहरणालय पहुंच गये. सभी ग्रामीण डीसी को ज्ञापन सौंप शिकायतों की जांच कर डीलर पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
साहिबगंज : बोरियो प्रखंड क्षेत्र के बड़ा रक्सो गांव में संचालित जाहेर एरा स्वयं सहायता समूह द्वारा सवैया ग्राम के कार्डधारियों को केरोसिन, चावल, चीनी एवं नमक नहीं देने को लेकर मंगलवार को विरेंद्र मुर्मू के नेतृत्व में सैकड़ों महिला-पुरुष ग्रामीणों ने खाली डिब्बे के साथ समाहरणालय पहुंच विरोध जताते डीलर पर कार्रवाई की मांग की है.
इस दौरान ग्रामीणों ने डीसी को ज्ञापन सौंपा. इसमें बताया है कि स्वयं सहायता समूह के डीलर द्वारा पिछले वर्ष 2016 में कार्डधारियों को मात्र चार किलो अनाज देते आया. जबकि हमारे कार्ड में पांच किलो के हिसाब लिखते थे. हमलोगों को जब खाद्य सुरक्षा नियम 2013 की जानकारी मिली तो इस वर्ष प्रत्येक पांच किलो करके मांग करने लगे. लेकिन डीलर अनाज देने के लिये तैयार नहीं है. इधर डीलर द्वारा जनवरी, मार्च महीना का चावल दिया ही नहीं मांगने पर लैप्स हो जाने की बात कहते है.
अप्रैल महीना का चावल इन्होंने गोदाम से उठा लिया है. परंतु इसे भी बांटने देने के लिये तैयार नहीं है. मौके पर ग्रामीण मुंशी हांसादा, सुशील हांसदा, भुजू मुर्मू, हकीम हेंब्रम, रघुनाथ मरांडी, लखन मुर्मू, छोटा मरांडी, मरांगमय मुर्मू, तालाकुडी टुडू, मंझली सोरेन, बडा करियद बेसरा, होपनमय टुडू, सिंगराय टुडू, रमय मुर्मू सहित दर्जनो ग्रामीण ने अनाज देने की मांग की है. इधर डीसी ने एसी को जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.