एमओ ने वितरण कराया दो माह का राशन
बोरियो : प्रखंड क्षेत्र में बड़ा रक्शो गांव में जाहेर ऐरा स्वयं सहायता समूह दुकान में गुरुवार को एमओ एसएन गुप्ता की उपस्थिति में राशन कार्ड लाभुकों के बीच मार्च व अप्रैल माह का राशन वितरण किया गया. ज्ञात हो कि पिछले दिनों उक्त समूह के लाभुकों ने डीसी शैलेश चौरसिया की लिखित आवेदन देकर […]
बोरियो : प्रखंड क्षेत्र में बड़ा रक्शो गांव में जाहेर ऐरा स्वयं सहायता समूह दुकान में गुरुवार को एमओ एसएन गुप्ता की उपस्थिति में राशन कार्ड लाभुकों के बीच मार्च व अप्रैल माह का राशन वितरण किया गया. ज्ञात हो कि पिछले दिनों उक्त समूह के लाभुकों ने डीसी शैलेश चौरसिया की लिखित आवेदन देकर उक्त समूह सदस्यों द्वारा कम अनाज देने सहित पिछले माह का अनाज वितरण करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग की थी. मामले को संज्ञान में लेते हुए डीसी ने संबंधित पदाधिकारी को उक्त समूह का लाइसेंस रद करने और पदाधिकारी के उपस्थिति में बकाये माह का अनाज का वितरण करने का निर्देश जारी किया था. उक्त समूह का लाइसेंस रद करते हुये बकाये दो माह का राशन वितरण किया.