साहेबगंज : ललबथानी दियारा में लगी आग, 123 घर जल कर राख

साहेबगंज : साहेबगंज जिले केगंगा के दियाराइलाके लालबथानी मंसूर टोले में आज आग लग गयी, जिसमें 123 घर जल कर राख हो गये. हालांकि इस अगलगी में जानमाल के किसी तरह के नुकसान की सूचना अबतक नहीं है. यह घटना आज दोपहर की है. यह इलाका साहेबगंज ब्लॉक में ही पड़ता है, जो बिहार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 5:56 PM

साहेबगंज : साहेबगंज जिले केगंगा के दियाराइलाके लालबथानी मंसूर टोले में आज आग लग गयी, जिसमें 123 घर जल कर राख हो गये. हालांकि इस अगलगी में जानमाल के किसी तरह के नुकसान की सूचना अबतक नहीं है. यह घटना आज दोपहर की है. यह इलाका साहेबगंज ब्लॉक में ही पड़ता है, जो बिहार के कटिहार जिले से सटा है. इस संबंध में अभी विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Next Article

Exit mobile version