साहिबगंज : सड़क दुर्घटना में जैप जवान की मौत

साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मां समुद्रा पेट्रोल पंप के निकट शुक्रवार की सुबह 7:30 बजे सड़क दुर्घटना में जैप-3 जवान मिथिलेश की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृत जवान सड़क किनारे मोटरसाइकिल पर बैठ कर फोन से बात कर रहा था. इसी बीच पश्चिम की ओर से आ रही तेज रफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2017 1:22 AM

साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मां समुद्रा पेट्रोल पंप के निकट शुक्रवार की सुबह 7:30 बजे सड़क दुर्घटना में जैप-3 जवान मिथिलेश की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृत जवान सड़क किनारे मोटरसाइकिल पर बैठ कर फोन से बात कर रहा था. इसी बीच पश्चिम की ओर से आ रही तेज रफ्तार से पिकअप वैन ने खड़ी बाइक को धक्का मार कर घसीटते हुए कुछ दूर ले गया.

इससे जवान की मौत हो गयी. बताया जाता है कि जवान धनबाद में पदस्थापित था. छुट्टी में घर आया था. दुर्घटना के बाद पिकअप वैन चालक मौका का फायदा उठाकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंची. घायल जवान को उठाया, लेकिन वह मृत पड़ा था.

लोगों ने किया सड़क जाम : वहीं हादसे की खबर मिलते ही आसपास के इलाके के लोग दौड़ पड़े.
साहिबगंज : सड़क दुर्घटना…
देखते ही देखते दर्जनों लोग जमा हो गये और कुछ देर के लिए शव के साथ सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराया. जैप 3 धनबाद के कमांडेंट से बात कर जाम को हटवाया गया. तत्पश्चात शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
सड़क हादसा में जैप 3 में पदस्थापित पुलिस जवान मिथिलेश कुमार यादव उर्फ अमितेश यादव की मौत हो गयी है. वह महादेवगंज निवासी था. पिकअप वैन को जब्त कर लिया है. वैन बंगाल का बताया जा रहा है. चालक फरार है परंतु सड़क दुर्घटना मामला में कांड संख्या 50/17 दर्ज कर लिया गया, जांच कर कार्रवाई होगी.
विनोद तिर्की, थाना प्रभारी
तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वैन ने खड़ा बाइक सवार को मारा धक्का

Next Article

Exit mobile version