आज मनेगा मजदूर दिवस, तैयारी पूरी
साहिबगंज : जिला श्रम संगठन समन्वय समिति की बैठक रविवार को उपाध्यक्ष रमेश चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कार्यालय के शाखा नं 1 में हुई. बैठक में एक मई को मई दिवस के कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाने को लेकर मनाने पर चर्चा हुई. सोमवार को कार्यक्रम का प्रारंभ सुबह […]
साहिबगंज : जिला श्रम संगठन समन्वय समिति की बैठक रविवार को उपाध्यक्ष रमेश चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कार्यालय के शाखा नं 1 में हुई. बैठक में एक मई को मई दिवस के कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाने को लेकर मनाने पर चर्चा हुई. सोमवार को कार्यक्रम का प्रारंभ सुबह 10 बजे शहीद बेदी पर माल्यार्पण व सभा को संबोधित कर किया जायेगा.
साथ ही संध्या 4 बजे जुलूस निकाला जायेगा. जो शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए सभा का आयोजन किया जायेगा. बैठक में मनोहर दास, श्यामलाल राय, परशुराम सिंह, रघुनाथ भगत, ओमप्रकाश पंडित, रंगलाल यादव, सुबोध कुमार पांडेय, रामनाथ प्रमाणिक, शैलेंद्र कुमार, राणा रण विजय कुमार सिंह, अनिल कुमार राय उपस्थित थे.
किस प्रखंड में कितने खाते जुड़े आधार से
बरहेट प्रखंड के 10238 में से 8656 खाते को आधार से जोड़ा गया है. बरहरवा के 14450 में 13955, बोरियो के 12324 में 11418, मंडरो के 10065 में 9348, पतना के 10729 में 9348, राजमहल के 11036 में 9734, साहिबगंज के 3629 में 3530, तालझारी के 10182 में 9149 और उधवा के 12653 मजदूरों का खाता बैंको में खोलकर आधार से जोड़ दिया गया है. जिले में कुल 1636 मजदूरों का आधार वेरीफिकेशन लंबित है. जबकि 92019 मजदूरों के आधार का वेरीफिकेशन हो गया है.
जिले में कुल 74 फीसद को आधार से जोड़ दिया गया है. जबकि 98.27 फीसद मजदूरों का आधार उपलब्ध हो गया है. जिले में कुल सक्रिय कुल 95703 मजदूरों में से 93665 मजदूरों का आधार प्रशासन ने उपलब्ध करा कर बैंकों को लिंक करने के लिये दिया है. जिसमें से 87309 के खातों को आधार से जोड़ दिया गया है. अन्य बचे खातों को जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है. सभी खाते को डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर का लाभ देकर मजदूरों को सुविधा उपलब्ध करा दिया जायेगा.
राजकुमार, डीडीसी, साहिबगंज