चलती ट्रेन से 10 हजार रुपये व मोबाइल की छिनतई

चार से पांच अज्ञात युवकों ने दिया घटना को अंजाम वर्द्धमान पैसेंजर से साहिबगंज आ रहा था युवक बाराहाट (पीरपैंती)का रहनेवाला है पीड़ित युवक करमटोला-साहिबगंज स्टेशन की बीच हुई छिनतई जीआरपी थाने में आवेदन देकर की शिकायत साहिबगंज : साहिबगंज में चोरों के हौसले बुलंद हैं. ट्रेनों में लगातार चोरी व छिनतई की घटनाएं हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 1:30 AM

चार से पांच अज्ञात युवकों ने दिया घटना को अंजाम

वर्द्धमान पैसेंजर से साहिबगंज आ रहा था युवक
बाराहाट (पीरपैंती)का रहनेवाला है पीड़ित युवक
करमटोला-साहिबगंज स्टेशन की बीच हुई छिनतई
जीआरपी थाने में आवेदन देकर की शिकायत
साहिबगंज : साहिबगंज में चोरों के हौसले बुलंद हैं. ट्रेनों में लगातार चोरी व छिनतई की घटनाएं हो रही हैं. जिसे रोक पाने में रेल प्रशासन विफल साबित हो रहा है. एक ऐसा ही मामला रविवार को प्रकाश में आया है.
जिसमें मालदा रेल मंडल के करमटोला-साहिबगंज स्टेशन के बीच रविवार दोपहर 1:30 बजे 53416 डाउन वर्द्धमान पैसेंजर में एक युवक के पास से 10 हजार 30 रुपये व माेबाइल उचक्का ने चलती ट्रेन में छिनतई कर फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार पीरपैंती बाराहाट निवासी शाहिद रजा ट्रेन से साहिबगंज आ रहे थे. इसी बीच चार से पांच उच्चकों ने करमटोला से ट्रेन खुलते ही छीन कर महादेवगंज के नजदीक उतर कर फरार हो गये. जीआरपी थाना में लिखित शिकायत देकर बताया कि पीरपैंती से साहिबगंज आ रहा था. उचक्कों ने रुपये व मोबाइल नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी.
जबरदस्ती पैसा व मोबाइल छीन कर चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गये. जीआरपी के एएसआइ नंदलाल राम ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. चर्चा का विषय बना हुआ है. जब लोग ट्रेन में थे स्काट पार्टी भी थी तो छिनतई कैसे हुई. जो जांच का विषय है.

Next Article

Exit mobile version