12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी प्रत्याशी खोलें खाता : डीसी

चुनाव में 70 लाख तक खर्च कर सकते हैं प्रत्याशी साहिबगंज : आगामी लोकसभा चुनाव में जितने भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेंगे. उनका व उनके एजेंटों का नया खाता बैंकों में खुलेगा. यह बातें डीसी ए मुथू कुमार ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में कही. कहा कि राजमहल लोकसभा क्षेत्र में एसटी उम्मीदवारों […]

चुनाव में 70 लाख तक खर्च कर सकते हैं प्रत्याशी

साहिबगंज : आगामी लोकसभा चुनाव में जितने भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेंगे. उनका व उनके एजेंटों का नया खाता बैंकों में खुलेगा. यह बातें डीसी ए मुथू कुमार ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में कही. कहा कि राजमहल लोकसभा क्षेत्र में एसटी उम्मीदवारों को 12,500 रुपये नामांकन शुल्क लगेगा.

छह विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले आय-व्यय का ब्योरा इसी खाते के माध्यम से की जायेगी. पहले खाते में पैसा दिखाना होगा. उसके बाद चुनाव तक खर्च की जानकारी देनी होगी. 70 लाख तक प्रत्याशी चुनाव में खर्च कर सकते हैं. सभी बिंदुओं पर आयोग की नजर रहेगी. कहां से चंदा आता है, कहां से पैसा आता है, प्रत्याशी की आमद कितनी है, जमीन-जायदाद व अन्य खर्च दिखाता है उस पर मॉनिटरिंग की जायेगी. सभी बैंकों के मैनेजर को कहा गया कि बैंक में आने वाले पैसों पर भी नजर रखी जायेगी. अवसर पर डीडीसी मुकुंद दास, एसी निरंजन कुमार, एसडीओ महेश संथालिया, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें