केंद्र की श्रम विरोधी नीतियों की आलोचना
कार्यक्रम . जिला श्रम संगठनों ने मनाया मजदूर दिवस, की आमसभा... एक मई मजदूर दिवस पर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर श्रमिकों ने हक के लिए आंदोलन की धमकी दी है. साहिबगंज : जिला श्रम संगठन समन्वय समिति के तत्वावधान में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने मजदूर दिवस […]
कार्यक्रम . जिला श्रम संगठनों ने मनाया मजदूर दिवस, की आमसभा
एक मई मजदूर दिवस पर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर श्रमिकों ने हक के लिए आंदोलन की धमकी दी है.
साहिबगंज : जिला श्रम संगठन समन्वय समिति के तत्वावधान में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने मजदूर दिवस पर सोमवार को शहर के रेलवे स्टेशन के समीप इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के कार्यालय प्रांगण में अध्यक्ष राणा रण विजय कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे झंडोत्तोलन किया. शहीद वेदी पर माल्यार्पण के कार्यक्रम में भाग लेते संध्या चार बजे शहर के विभिन्न मार्गों से जुलूस निकालकर सभा स्थल पर सुकमा छत्तीसगढ़ में सीआरपीए के 25 जवानों के शहादत पर दो मिनट का मौन रखते श्रद्धांजलि दी.
केंद्र एवं राज्य सरकार की मजदूर एवं कर्मचारी विरोधी नीतियों की आलोचना एवं मानदेय, ठेकेदारी, समाप्त कर नियमित करने ट्रेड यूनियनों के अधिकारो में कटौती, श्रमिक वर्गों पर किये जा रहे हमले एवं न्यू पेंशन योजना को रद करने के मांगों के साथ-सभा का समापन किया. सभा में उपस्थित मनोहर दास, शेलेंद्र कुमार, एमपी तिवारी, योगेंद्र पासवान, चमन चौधरी, जयराम यादव, निरंजन, रंगलाल यादव, सुरेश प्रसाद साह, रमेश पांउेय, डीके साहा, रघुनाथ भगत, राजेश कुमार,
अनिल कुमार राय, प्रेम कुमार सिंह, भगवान प्रसाद गुप्ता, नरसिंह चौधरी, ओमप्रकाश पंडित, रंजीत सिन्हा, विजय कुमार तिवारी, श्यामलाल राय, परशुराम सिंह, हरि विलाश सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, सागर कुमार, अरुण कुमार मिश्रा, रामनाथ प्रामाणिक, बाबूलचंद्र घोष, शशीकांत कुमार उपस्थित थे. इसके पूर्व रैली निकाली गयी.
जो शहर के प्रमुख मार्ग होते गुजरे. सभी लोग हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है के नारे लगा रहे थे. वहीं दूसरी ओर एमआर एसोसिएशन के प्रतिनिधि के द्वारा जेएनराय रोड स्थित कार्यालय में झंडोत्तोलन कर मजदूर दिवस मनाया. इस अवसर पर एमआर अनंत वर्मा, रोमित भगत, आनंद, अमित, मनोज, सुमित, विभांशु, परमानंद सहित कई लोग उपस्थित थे.
