आंधी तूफान से कई घरों के छप्पर उड़े
बरहरवा : प्रखंड क्षेत्र के बरहरवा बाजार, गुमानी, मिर्जापुर, कोटालपोखर में सोमवार को आयी तेज आंधी तूफान से हजारों का नुकसान हुआ. प्रखंड मुख्यालय स्थित सरकारी बोर्ड तेज आंधी तूफान से गिर गया. तो वहीं श्रीकुंड पंचायत के चाकपाड़ा में सेराजुल हक, अजमल शेख के अलावे मिर्जापुर इलाके में कई लोगों के घर के छप्पर […]
बरहरवा : प्रखंड क्षेत्र के बरहरवा बाजार, गुमानी, मिर्जापुर, कोटालपोखर में सोमवार को आयी तेज आंधी तूफान से हजारों का नुकसान हुआ. प्रखंड मुख्यालय स्थित सरकारी बोर्ड तेज आंधी तूफान से गिर गया. तो वहीं श्रीकुंड पंचायत के चाकपाड़ा में सेराजुल हक, अजमल शेख के अलावे मिर्जापुर इलाके में कई लोगों के घर के छप्पर उड़ गये.
वहीं सरस्वती शिशु मंदिर कोटालपोखर विद्यालय का सभी छप्पर उड़ गये. जिससे दो दिनों से बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह बाधित है. तेज आंधी तूफान के कारण कई घर के अलावे गाछ-वृक्ष भी गिर कर ध्वस्त हो गये हैं. उधवा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के कई इलाके में तेज आंधी तूफान से नुकसान हुआ है.