मजदूरी नहीं मिली, फूटा आक्रोश
विरोध. ड्रेन निर्माण कर रही कंपनी कार्यालय के समक्ष दिया धरना लंबित मजदूरी भुगतान की मांग करने गयीं महिलाओं के साथ ड्रेन कंपनी के कर्मियों ने अभद्र व्यवहार किया. महिलाएं हो हंगामा करते हुए थाने पहुंच गयी. थाना प्रभारी से शिकायत कर इस दिशा में पहल की मांग की. साहिबगंज : शहर के ड्रेन निर्माण […]
विरोध. ड्रेन निर्माण कर रही कंपनी कार्यालय के समक्ष दिया धरना
लंबित मजदूरी भुगतान की मांग करने गयीं महिलाओं के साथ ड्रेन कंपनी के कर्मियों ने अभद्र व्यवहार किया. महिलाएं हो हंगामा करते हुए थाने पहुंच गयी. थाना प्रभारी से शिकायत कर इस दिशा में पहल की मांग की.
साहिबगंज : शहर के ड्रेन निर्माण कंपनी यूइएम के हबीबपुर स्थित कार्यालय में गुरुवार को मीरा देवी, नीला देवी के नेतृत्व में दर्जनों महिला मजदूरों ने लंबित मजदूरी की मांग को लेकर कार्यालय का घेराव किया. मामले को देखते हुए नगर थाना प्रभारी राधिका रमन मिंज पुलिस बल के साथ पहुंचे और यूइएम के स्थानीय मैनेजर जिया खान व अन्य लोगों को लेकर थाना पहुंचे. थाने में महिलाओं ने कंपनी के स्टाफ द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने की बात कही.
थाना प्रभारी के समझाने बुझाने पर महिलाएं शांत हुई. संबंध में थाना प्रभारी आरआर मिंज ने बताया कि महिला मजदूरों द्वारा यूइएम कंपनी द्वारा काम कराने के बाद कई महीनों से राशि का भुगतान नहीं किया गया है. प्रयास से समझौता हुआ कि 15 दिनों के अंदर बकाया राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. वहीं दूसरी ओर यूईएम कंपनी के सुरक्षा गार्ड हरिहर नाथ दूबे ने हबीबपुर स्थित यूइएम के कार्यालय के निकट रहने वाला दीप नारायण ओझा, निलेश कुमार ओझा, अजित सिंह द्वारा गाली गलोज करने सहित एक हजार रुपये पॉकेट से निकाल लेने का आरोप लगाया है.