पुआल के ढ़ेर आग से 20 हजार का नुकसान
मोगरा गांव में ट्रांसफॉर्मर के तार के स्पर्श से लगी आग पीड़ित ने सीओ को आवेदन देकर की मुआवजे की मांग बोरियो : थाना क्षेत्र के मोगरा गांव समीप खलिहान में गुरुवार दोपहर आग लगने से पुआल का ढ़ेर जल कर राख हो गया. पीड़ित मोगरा निवासी रामसय मरांडी ने बतया कि खलिहान समीप बिजली […]
मोगरा गांव में ट्रांसफॉर्मर के तार के स्पर्श से लगी आग
पीड़ित ने सीओ को आवेदन देकर की मुआवजे की मांग
बोरियो : थाना क्षेत्र के मोगरा गांव समीप खलिहान में गुरुवार दोपहर आग लगने से पुआल का ढ़ेर जल कर राख हो गया. पीड़ित मोगरा निवासी रामसय मरांडी ने बतया कि खलिहान समीप बिजली ट्रांसफॉर्मर के तार में घर्षण होने के दौरान उत्पन्न चिंगारी से पुआल के ढ़ेर में आग लग गयी. इसमें लगभग 20 हजार की क्षति हुई. घर बनाने के लिये खलिहान पर पुआल रखा था. इधर मामले की सूचना मिलते ही बोरियो पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. पीड़ित ने सीओ व बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है.