गजराज ने रज्जाक काे पटका, मौत
हाथी का आतंक . लालबथनी के भोला मांझी टोला में दोपहर की है घटना दियारा में हाथी के आतंक से किसान दहशत में है. शुक्रवार को अब्दुल रज्जाक की मौत के बाद वन विभाग की टीम ने हाथी को दियारा से भगा दिया है. साहिबगंज : जंगली हाथी मंडरो प्रखंड से भटक कर मुफस्सिल थाना […]
हाथी का आतंक . लालबथनी के भोला मांझी टोला में दोपहर की है घटना
दियारा में हाथी के आतंक से किसान दहशत में है. शुक्रवार को अब्दुल रज्जाक की मौत के बाद वन विभाग की टीम ने हाथी को दियारा से भगा दिया है.
साहिबगंज : जंगली हाथी मंडरो प्रखंड से भटक कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालबथानी गांव के भोला मांझी टोला चला गया. जिससे शुक्रवार की अहले सुबह छह बजे गांव के अब्दुल रज्जाक शेख 55 अपने मवेशी के लिये मकई खेत में घाट काट रहा था. इसी क्रम में पीछे से हाथी आया और अपने सूंढ़ से उक्त वृद्ध को उठा कर पटक दिया और फिर अपना पैर उस के सीने पर रख दिया.
जिससे मौके पर ही वृद्ध अब्दुल रज्जाक शेख की मौत हो गयी. हाथी देख पूरा गांव में भूचाल सा आ गया. ग्रामीणों में अफरा तफरी सी मच गयी. इधर सूचना पाकर मौके पर मुफस्सिल थाना की पुलिस, वन विभाग के कर्मचारियों की टीम वहां पहुंची.
प्रत्यक्षदर्शी शम्श तवरेज, मो तौहिद, मौलाना फारूक आजम ने बताया कि सुबह से लगभग 12 बजे तक हाथी खेत पर ही बैठा रहा. स्थानीय ग्रामीणों व वन विभाग ने संयुक्त रूप से हाथी को भगाने में सफल रहे है. वहीं वन विभाग ने मृतक अब्दुल रज्जाक शेख के अंतिम संस्कार करने के सहायता का आश्वासन दिया है.
वहीं राज्य सरकार द्वारा जंगली जानवरों के चपेट में आने वालों को सहायता हेतु उपलब्ध करायी राशि को जल्द से जल्द दिलाने का प्रयास किया जायेगा. इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि शव को परिजनों को सौंप कर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है.
मकई के खेत में घास काटने के क्रम में हाथी ने किया हमला
क्या कहते है डीएफओ
जंगली हाथी के चपेट में आने से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालबथानी गांव में एक वृद्ध शेख अब्दुल रज्जाक की मौत हो गयी है. जिसे सरकारी तौर पर 25 हजार रुपया तत्काल दिया गया है. बाकि की शेष राशि 2 लाख 25 हजार 10 से 15 दिनों के अंदर कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मिल जायेगा. वहीं हाथी को गांव से निकालने के लिये टीम भेजा गया है. बहुत जल्द उस क्षेत्र से हाथी को भगा कर जंगल की ओर भेजा जायेगा.