ऑटो पलटा, आठ घायल
हादसा. डाक बंगला मोड़ के समीप हुई घटना क्षेत्र में ओवरलोडेड वाहनों का परिचालन बेरोकटोक हो रहा है. इस वजह से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. बोरियो : थाना क्षेत्र के हाइवे डाक बंगला मोड़ समीप बोरियो की ओर आ रही ऑटो असंतुलित होकर पलट गयी. इसमें सवार कुल आठ यात्री घायल हो गये. […]
हादसा. डाक बंगला मोड़ के समीप हुई घटना
क्षेत्र में ओवरलोडेड वाहनों का परिचालन बेरोकटोक हो रहा है. इस वजह से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है.
बोरियो : थाना क्षेत्र के हाइवे डाक बंगला मोड़ समीप बोरियो की ओर आ रही ऑटो असंतुलित होकर पलट गयी. इसमें सवार कुल आठ यात्री घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों का उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ओवरलोडिंग के कारण हादसा हुआ है.
मोड़ पर तेज रफ्तार में मोड़ने पर ऑटो पलट गया. इसमें बोरियो यादव टोला निवासी 45 वर्षीय करमी देवी को स्थिति गंभीर होने पर सीएचसी में प्राथमिक उपचार कर साहिबगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
वहीं घायल हिंदुडीह निवासी 45 वर्षीय कपरो मुर्मू, बड़ा खटापानी निवासी 50 वर्षीय हिकिम मुर्मू, मुर्गाबनी निवासी 30 वर्षीय मिनिता मुर्मू, बगीया माको निवासी 40 वर्षीय छोटा मंगली पहाड़िन, मुर्गाबनी निवासी 28 वर्षीय झाबरी पहाड़िन, मगरूटीकर निवासी 60 वर्षीय तालाकुड़ी मरांडी का इलाज सीएचसी में चल रहा है.
घटना के बाद ऑटो फरार हो गया. सूचना पर एएसआइ मनोज सिंह क्षतिग्रस्त ऑटो को जब्त कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.