साहिबगंज : ब्रह्मपुत्र मेल में लूटपाट, यात्रियों से मारपीट

मालदा रेल मंडल अंतर्गत पश्चिम बंगाल के बारसोई व कुमेदपुर स्टेशन के बीच रविवार तड़के ब्रह्मपुत्र मेल में अज्ञात अपराधियों ने यात्रियों के साथ लूटपाट की. अपराधियों ने वैक्यूम खोल कर ट्रेन को कुमेदपुर स्टेशन के पास रोक दिया. जैसे ही ट्रेन रुकी, पांच से सात की संख्या में अपराधी ट्रेन के एस-8 बोगी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2017 8:48 AM

मालदा रेल मंडल अंतर्गत पश्चिम बंगाल के बारसोई व कुमेदपुर स्टेशन के बीच रविवार तड़के ब्रह्मपुत्र मेल में अज्ञात अपराधियों ने यात्रियों के साथ लूटपाट की. अपराधियों ने वैक्यूम खोल कर ट्रेन को कुमेदपुर स्टेशन के पास रोक दिया. जैसे ही ट्रेन रुकी, पांच से सात की संख्या में अपराधी ट्रेन के एस-8 बोगी में सवार हो गये और यात्रियों को हथियार दिखाकर लूट-पाट करने लगे.

इस दौरान कई यात्रियों के साथ मारपीट भी की गयी. ट्रेन में सवार महिला यात्री सिलिगुड़ी कानसुख सारणी हाकिमबाड़ा निवासी प्रियंका यादव ने घटना की पूरी जानकारी बरहरवा जीआरपी को लिखित रूप में दी. महिला यात्री ने बताया कि ट्रेन में सवार कई यात्रियों के साथ लूटपाट हुई. उनके पास से एक मोबाइल फोन, 5200 रुपये नकद, सोने का चेन, लॉकेट, अंगूठी, कानबाली, झुमका, मंगलसूत्र व चांदी का पायल लूट लिया गया.

Next Article

Exit mobile version