धूमधाम से मनी कवि गुरु की 157वीं जयंती

साहिबगंज : कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर ने भारतीय संस्कृति में नयी जान फूंकने में निभायी थी अहम भूमिका. उन्होंने देश के लिये पूरा जीवन समर्पित किया. ये बातें डॉ एनआर राय ने मंगलवार को रवींद्रनाथ टैगोर की 157वीं जयंतीपर स्टेशन परिसर में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कही. व.हीं सेवानिवृत शिक्षक मुरलीधर ठाकुर ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 8:23 AM
साहिबगंज : कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर ने भारतीय संस्कृति में नयी जान फूंकने में निभायी थी अहम भूमिका. उन्होंने देश के लिये पूरा जीवन समर्पित किया. ये बातें डॉ एनआर राय ने मंगलवार को रवींद्रनाथ टैगोर की 157वीं जयंतीपर स्टेशन परिसर में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कही.
व.हीं सेवानिवृत शिक्षक मुरलीधर ठाकुर ने कहा कि वे एकलौते ऐसे कवि हैं, जिनकी लिखी हुई दो रचनायें भारत और बांग्लादेश का राष्ट्रगान बनी. इसके पूर्व सभी लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. अवसर पर डॉ एनआर राय, सेवानिवृत शिक्षक मुरलीधर ठाकुर, हिमांशु शेखर गुहा, निर्मल कुमार, शंकर शिव कुमार, अनवर अली, कल्याणी कुमारी, विनोद यादव, संतना पाल, चंदना सिंह, हेमंत कुमार सिंह, शरद पोद्दार, चैताली दास, टुल्लू दास, पूजा कुमारी, अनूमा कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version