श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य शोभा यात्रा
साहिबगंज : संत सद्गुरू ब्रह्मलीन महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 133वीं जयंती समारोह मंगलवार को जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनायी गयी. मंगलवार को वैशाख शुल्क चतुर्दशी में संत मेहीं कोचिंग सेंटर छोटा पंचगढ़ में धूमधाम से महर्षि मेंही की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें वक्ताओं ने महर्षि […]
साहिबगंज : संत सद्गुरू ब्रह्मलीन महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 133वीं जयंती समारोह मंगलवार को जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनायी गयी. मंगलवार को वैशाख शुल्क चतुर्दशी में संत मेहीं कोचिंग सेंटर छोटा पंचगढ़ में धूमधाम से महर्षि मेंही की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
जिसमें वक्ताओं ने महर्षि मेंही परहंस जी महाराज के जीवनी पर प्रकाश डाले और उनके बताये गये मार्गों पर चलने का आह्वान लोगों से किया. साहिबगंज जिला संतमत सत्संग क्षेत्रीय समिति सह संत मेहीं कोचिंग सेंटर के नेतृत्व में मंगलवार को सुबह पांच बजे गाजे बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा नगर भ्रमण कर पुन: कोचिंग सेंटर में पहुंच कर समाप्त हुआ. सुबह 9 से 11 बजे तक प्राप्त कालीन सत्संग एवं पुष्पांजली, सुबह 11:30 से 2 बजे तक भंडारा, दोपहर 1 से 2 बजे तक भजन, 2 से 3 बजे तक ध्यान, दोपहर 3 से संध्या 6 बजे तक अपराह्न सत्संग एवं रात्रि 7 से 9 बजे तक रात्रि कालीन सत्संग एवं ध्यान का आयोजन किया गया.
कौन-कौन थे उपस्थित
संत सद्गुरु ब्रह्मलीन महर्षि मेहीं परमहंस जी महाराज की 133वीं जयंती समारोह को सफल बनाने में संरक्षक सदगुरु महाराज, अध्यक्ष मीरा शर्मा, उपाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद साह, तारकेश्वर कुमार यादव, मनोज कुमार यादव, सचिव राजीव रंजन, उपसचिव अजीत महतो, उपकोषाध्यक्ष दिनेश, यशोदा देवी, सुनील कुमार ठाकुर, तनु प्रिया, रूचिका प्रिया, शनिचर मालतो, दिनेश, रुदल, बेबी शर्मा, गीता देवी, फुलझड़ी देवी, संगीता प्रभाष, रुदल, लखींदर मालतो, सूरज महतो, पिंकी देवी, चंदा देवी, गीता देवी, दायवती देवी, रूबी रंजन, अंजली देवी, संगीता सहित दर्जनों लोगों का योगदान सराहनीय रहा.
