युवक की मौत, एक घायल

एक तरफ सरकार लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा अभियान चला रही है, वहीं इसका असर धरातल पर नहीं दिख रहा है. आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. वाहनों के रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रहा है. बरहेट : थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा दलदली पुलिया के समीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 8:26 AM
एक तरफ सरकार लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा अभियान चला रही है, वहीं इसका असर धरातल पर नहीं दिख रहा है. आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. वाहनों के रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रहा है.
बरहेट : थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा दलदली पुलिया के समीप बरहेट-बरहरवा मुख्य सड़क पर एक आॅटो पलट गया. जिसमें दो यात्री घायल हो गये. जिसमें गंभीर रूप से घायल संतोष ठाकुर की मौत इलाज के दौरान सीएचसी बरहेट में हो गयी.
जानकारी के अनुसार बरहरवा से बरहेट की ओर तेज गति से आ रहे ऑटो जेएच 04 जे 3687 पर कुल छह यात्री सवार थे तथा ऑटो के ऊपर साइकिल दुकान की टायर आदि सामग्री लदा हुआ था. बरहेट के समीप बड़ा दलदली पुलिया के पास पहुंचने पर चालक का संतुलन ऑटो से बिगड़ गया. जिसके कारण ऑटो पलट गया. जिसमें दो व्यक्ति अरफान मोमीन (45 वर्ष) एवं संतोष ठाकुर (36 वर्ष)घायल हो गये. जिसका प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. इस दौरान संतोष ठाकुर की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही बरहेट थाना प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version