नये छात्रनायक को दिलायी शपथ

साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय के डॉ भीमराव अांबेडर कल्याण छात्रावास टू में गुरुवार को दिलीप दास को सर्वसम्मति से छात्रावास का छात्रनायक मनोनित किया गया. छात्रावास अधीक्षक डॉ जयकांत यादव ने नवनियुक्त छात्रनायक दिलीप दास को शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह में छात्रनायक ने कहा कि छात्रावास में हर समस्या के समाधान के लिये हमेशा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 4:44 AM

साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय के डॉ भीमराव अांबेडर कल्याण छात्रावास टू में गुरुवार को दिलीप दास को सर्वसम्मति से छात्रावास का छात्रनायक मनोनित किया गया. छात्रावास अधीक्षक डॉ जयकांत यादव ने नवनियुक्त छात्रनायक दिलीप दास को शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह में छात्रनायक ने कहा कि छात्रावास में हर समस्या के समाधान के लिये हमेशा तात्पर्य रहेंगे. छात्रावास में भाई चारा बना रहे मिलजुलकर हर समस्या को कॉलेज प्रशासन के समक्ष रखेंगे.

वहीं डॉ यादव ने कहा कि छात्रावास के छात्रों ने कड़ी जिम्मेवारी दी है. सभी को टीम के साथ लेकर चलना है. छात्रावास में जो हर समस्या को उसे पूरा करना दायित्व हमेशा निभाये. इस मौके पर पूर्व छात्रनायक अरविंद रजक, आशीष पासवान, विक्रम पासवान, अरविद रजक, पोरेस रविदास, सकलदीप रविदास, अमर जीत दास, चंदन दास सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version