आंधी व बारिश से जन जीवन प्रभावित, बिजली भी गुल

साहिबगंज : जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार की दोपहर तीन बजे तेज आंधी के साथ हुई बारिश से साहिबगंज के दियारा व पठारी क्षेत्रों में आधा दर्जन टाली व फुस के घर क्षतिग्रस्त हो गये. बारिश के साथ बर्फ गिरने से मौसम भी सुहाना हो गया. लेकिन शहर की गलियां बजबजा गयीं हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 12:47 AM

साहिबगंज : जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार की दोपहर तीन बजे तेज आंधी के साथ हुई बारिश से साहिबगंज के दियारा व पठारी क्षेत्रों में आधा दर्जन टाली व फुस के घर क्षतिग्रस्त हो गये. बारिश के साथ बर्फ गिरने से मौसम भी सुहाना हो गया. लेकिन शहर की गलियां बजबजा गयीं हैं. कई मुहल्लों में नालियां जाम हो गयीं हैं. सड़कों पर गंदा पानी बहने लगा है. हालांकि नप पदाधिकारी ने आश्वश्त किया है कि जल्द ही नालियों की सफाई की जायेगी.

उधर शनिवार को दोपहर हुई बारिश में दोपहर 3:15 बजे से 3:30 बजे तक ओला वृष्टि होती रही. जिससे लोगों को जहां परेशानी हुई. वहीं बच्चों ने इसका जमकर आनंद उठाया. शनिवार को दोपहर एक घंटे हुई बारिश ने नगर पर्षद की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. शहर के गुल्लीभट्ठा, पटनिया टोला, बंगाली टोला सहित कई मुहल्ले में नाली जाम रहने के कारण नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगा. तेज बारिश व आंधी के कारण दोपहर 3 बजे से देर रात 8 बजे तक विद्युत आपूर्ति शहर के तीनों फीडर में बाधित रही. अलग अलग फीडर में तार गिरने से विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

नाले का पानी बह रहा सड़क पर
शहर के कई गली मुहल्ले में नाली बनने के कारण खासकर पीरदरगाह रोड, गुल्लीभट्ठा, तालबन्ना, कुलीपाड़ा, दहला, जिरवाबाड़ी, पचगढ़, झरना कॉलोनी मुहल्ले में पानी का जलजमाव हो गया है. नाली का कीचड़ सड़क पर आ गया है.