कई पोल गिरे, पूरे इलाके की बिजली गुल

बरहेट : प्रखंड अंतर्गत फुलभंगा पंचायत के फुलभंगा गांव में बीते रात्रि आयी तेज आंधी-पानी के कारण दर्जनों घरों को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा है. साथ ही कई स्थानों पर पेड़ गिर गये. फुलभंगा गांव में विद्युत पोल गिर जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है. इसके साथ ही नवनिर्मित पशु शेड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 3:51 AM

बरहेट : प्रखंड अंतर्गत फुलभंगा पंचायत के फुलभंगा गांव में बीते रात्रि आयी तेज आंधी-पानी के कारण दर्जनों घरों को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा है. साथ ही कई स्थानों पर पेड़ गिर गये. फुलभंगा गांव में विद्युत पोल गिर जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है. इसके साथ ही नवनिर्मित पशु शेड भी क्षतिग्रस्त हो गया है.

जानकारी के अनुसार गांव के नजीमुद्दीन अंसारी, सफीक अंसारी, वजीर अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी, हाफिज उल्लाह अंसारी, रेहाना खातून, करीम अंसारी, इम्तियाज अंसारी, अजहर, समसुल, नसरूल्ला, मनसूर, नीमा, शौकत, लाल मोहम्मद, वशीर, रफीक अंसारी सहित कई अन्य ग्रामीणों के घर को क्षति पहुंची है. इस संबंध में गांव के भाजपा कार्यकर्ता शरीफ अंसारी ने बताया कि दर्जनों घरों के छत पर दरार आ गयी है. इसकी जानकारी प्रखंड कार्यालय को मौखिक तौर पर दी गयी है. उन्होंने प्रखंड प्रशासन से मामले की जांच करा कर समुचित सहयोग देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version