आंधी से तबाही के बाद बत्ती गुल
लगातार दो दिनों में आंधी व पानी से पूरा जिला प्रभावित हुआ है. खासकर आंधी के चपेट में आने से जिला के बोरियो, बरहेट, मंडरो व साहिबगंज सहित कई प्रखंड में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 […]
लगातार दो दिनों में आंधी व पानी से पूरा जिला प्रभावित हुआ है. खासकर आंधी के चपेट में आने से जिला के बोरियो, बरहेट, मंडरो व साहिबगंज सहित कई प्रखंड में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है.
साहिबगंज : तेज आंधी चलने के कारण बोरियो-बरहेट विद्युत लाइन में 220 मेगावाट का टावर गिर गया. जिससे बरहेट पूरी तरह ब्लैक आउट हो गया है. जिसे दुरूस्त करने में कम से कम दो दिन लगेंगे. वही बोरियो में 40-45 विद्युत पोल गिर गया है. जिससे लगभग पांच किमी वायर, कंडक्टर, इंन्सुलेटर सहित 33 हजार व 11 हजार वायर क्षतिग्रस्त हुआ है. बोरियो में ही दो ट्रांसफॉर्मर पोल सहित जमीन पर गिर गया है. वहीं तेलो व फुलभंगा के बीच 33 हजार व 11 हजार के वायर सहित पोल गिरा है. जिसमें करीब पांच से सात पोल क्षतिग्रस्त हुआ है. जिससे पूरा जिला आंधी पानी के कारण विद्युत सहित कई परेशानियों उठानी पड़ी है. कई लोगों का तो आशियाना उजड़ा है तो कइयों की दुकानदारी बंद हो गयी.
जिला में जो तबाही हुई है यह प्राकृतिक की देन है. आंधी-पानी से जिला के कई प्रखंड प्रभावित हुआ है. खासकर विद्युत व्यवस्था ठप हो गयी है. हमलोग विभागीय स्तर से काम करवा रहे हैं. बहुत जल्द व्यवस्था में सुधार हो जायेगा.
ई गोपाल चंद्रशीट, अधीक्षण अभियंता, साहिबगंज