16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना पीड़ित साहिबगंज के युवक की 99 साल की बूढ़ी मां भी निकली कोरोना पॉजिटिव

साहिबगंज : जिले से 7वां कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया. पहली बार जिले में महिला संक्रमित पायी गयी है. संक्रमित महिला की उम्र 99 वर्ष है. सिविल सर्जन डॉ डी एन सिंह ने शनिवार को इसकी पुष्टि की है. जिले में 7वां व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. श्री सिंह ने बताया कि सदर प्रखंड क्षेत्र के एसडीओ कोठी के समीप छठा संक्रमित व्यक्ति की मां जिसकी उम्र 99 वर्ष है, कोरोना रिजल्ट पॉजिटिव पाया गया है. उक्त सातवें कोरोना संक्रमित को राजमहल कोवीड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.

साहिबगंज : जिले से 7वां कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया. पहली बार जिले में महिला संक्रमित पायी गयी है. संक्रमित महिला की उम्र 99 वर्ष है. सिविल सर्जन डॉ डी एन सिंह ने शनिवार को इसकी पुष्टि की है. जिले में 7वां व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. श्री सिंह ने बताया कि सदर प्रखंड क्षेत्र के एसडीओ कोठी के समीप छठा संक्रमित व्यक्ति की मां जिसकी उम्र 99 वर्ष है, कोरोना रिजल्ट पॉजिटिव पाया गया है. उक्त सातवें कोरोना संक्रमित को राजमहल कोवीड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.

कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के दौरान शुक्रवार की रात उक्त छठे संक्रमित मरीज की मां का भी जांच ट्रू-नेट में संदिग्ध पाये जाने के बाद एसए एंटीजन कीट से कन्फर्म की गयी. एंटीजन टेस्ट किट में 99 वर्षीय महिला पॉजिटिव पायी गयी हैं. उक्त महिला को शनिवार को राजमहल कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. ज्ञात हो कि जिले में कोरोना का पहला मरीज 30 मई की देर रात्री को मिला था, जो जालंधर से आया था.

31 मई की देर रात को दो ओर कोरोना मरीज की पुष्टि हुई थी, जो सूरत और ठाणे से आया था. वहीं चौथा संक्रमित युवक मजहरटोला का है जो कोलकाता से आया था. पांचवा संक्रमित व्यक्ति मुंबई से साहिबगंज आया था, जो सकरोगढ़ चैती दुर्गा समीप भाड़ा के मकान में रहता है. वहीं छठा संक्रमित व्यक्ति सकरोगढ़ एसडीओ कोठी समीप का है. सातवां छठा संक्रमित व्यक्ति की मां है.

वहीं, जिले के तीन मरीज 11 जून तक स्वस्थ्य हो गये थे. जिसमे से एक राजमहल जेल में है, बांकी दो अपने घरो में. जिले में अभी तक पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रवासी हैं. छठा और सातवां संक्रमित मरीज का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. पांचवें के संपर्क में आकर छठा मरीज संक्रमित हुआ और बेटे के संपर्क में आकर सातवां संक्रमित हुआ.

जिले में अभी 4 एक्टिव केस, सभी शहरी क्षेत्र में

जिले में कोरोना एक्टिव केस में अभी 4 मरीज हैं. जो सभी शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं, जिसमे से एक जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के मजहरटोला क्षेत्र का है. दूसरा नगर थाना क्षेत्र के सकरोगढ़ चैती दुर्गा के पीछे, तीसरा और चौथा सकरोगढ़ एसडीओ कोठी समीप का है. चौथा मरीज छठा संक्रमित व्यक्ति की मां है. चारों का इलाज कोविड-19 अस्पताल राजमहल में चल रहा है. सभी संक्रमित व्यक्ति की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.

डीसी वरुण रंजन ने की जिलेवासियों से अपील

डीसी वरुण रंजन ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आकर छठा व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ है. वहीं उनसे उसकी मां भी संक्रमित हुई है. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए एहतियातन उपायों को अपनाएं. घरों पर रहें, सुरक्षित रहें, मास्क का उपयोग करें तथा किसी भी अफवाह का समर्थन न दें. भ्रामक खबरों से दूर रहें. अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें. हाथों को हमेशा साबुन, हैंडवास से धोते रहें, हाथों को सैनिटाइजर से सैनिटाइज बराबर करें. सतर्क रहें, सुरक्षित रहें. परेशान नहीं हों न ही डरें. मास्क लगाकर दुकानदार दुकान लगायें और बिना मास्क वाले लोगों को कोई भी सामग्री न दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें