ट्रैक्टर की चपेट में बच्ची की मौत
दुर्घटना . सदर प्रखंड के कारगिल दियारा की घटना सड़क सुरक्षा अभियान का असर जिले में नहीं दिख रहा है. आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. बुधवार को फिर सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गयी. साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के […]
दुर्घटना . सदर प्रखंड के कारगिल दियारा की घटना
सड़क सुरक्षा अभियान का असर जिले में नहीं दिख रहा है. आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. बुधवार को फिर सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गयी.
साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कारगिल दियारा में मंगलवार शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से कारगिल दियारा निवासी स्व महेद्रनाथ महतो की 10 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर खुशबू के शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
शव के पोस्टमार्टम के बाद खुशबू का शव उनके परिवारवालों को सौंप दिया. वहीं बच्ची की मौत से उनके परिवार व गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि पुलिस थाना कांड संख्या 117/17 धारा 279/304 ए भादवि दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.