पत्थरबाजी में छात्र घायल, हंगामा

आक्रोश . पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पब्लिक उच्च विद्यालय तालबन्ना... मदरसा बोर्ड की परीक्षा के दौरान शरारती तत्वों द्वारा पत्थरबाजी की बात सामने आयी है. इसके बाद पुलिस ने मोरचा संभाल लिया. साहिबगंज : शहर के तालबन्ना स्थित पब्लिक उच्च विद्यालय में मदरसा बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्रों पर पत्थरबाजी होने की घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 1:25 AM

आक्रोश . पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पब्लिक उच्च विद्यालय तालबन्ना

मदरसा बोर्ड की परीक्षा के दौरान शरारती तत्वों द्वारा पत्थरबाजी की बात सामने आयी है. इसके बाद पुलिस ने मोरचा संभाल लिया.
साहिबगंज : शहर के तालबन्ना स्थित पब्लिक उच्च विद्यालय में मदरसा बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्रों पर पत्थरबाजी होने की घटना सामने आयी है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर विद्यालय में जैसे ही दूसरी पाली की परीक्षा शुरू हुई की कुछ शरारती युवक आम तोड़ने के बहाने पत्थर फेंकने लगे. इससे एक दिव्यांग छात्र फरद अली घायल हो गया. पत्थरबाजी होते देख सभी परीक्षार्थी हंगामा करने लगे. अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हुये परीक्षार्थी सुरक्षा की मांग करने लगे.
माहौल बिगड़ते देख शिक्षकों ने इसकी सूचना नगर थाने को दी. इस पर नगर थाना प्रभारी राधिका रमन मिंज दलबल के साथ विद्यालय पहुंचे. पत्थरबाजी की घटना से परीक्षार्थी गुस्से में थे. उनका गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था. यह देख कर थाना प्रभारी ने इसकी सूचना डीएसपी को दी. सूचना पाकर डीएसपी ललन प्रसाद, बीडीओ अंगारनाथ सहित भारी संख्या में अन्य थानों के थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच ये. भारी संख्या में परीक्षा केंद्र पर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी थी. मौके पर उपस्थित डीएसपी ने उग्र परीक्षार्थी का समझा बुझा कर पुन: परीक्षा देने पर राजी किया और शांति पूर्वक परीक्षा लिया गया. जिसको लेकर परीक्षा देने में हुई विलंब को लेकर समय बढ़ाने पर सहमति प्रदान की गयी. वही उपस्थित अधिकांश शिक्षकों ने बताया कि परीक्षा के पहले दिन से ही कुछ शरारती युवक विद्यालय की ओर आम तोड़ने का बहाना बनाकर पत्थरबाजी कर रहा था. जो आखिरकार दो से तीन युवक घायल हो गया. इधर इस संबंध में घटना स्थल पर उपस्थित डीएसपी ललन प्रसाद ने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा पत्थरबाजी किया है जांच किया जायेगा. वहीं घायल छात्र फरहद अली को इलाज कराया गया है. छात्रो को समझा बुझा कर पुन: परीक्षा ली गयी है.