राजमहल : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत सिउड़ी थाना क्षेत्र में करोड़ों के सोना चोरी मामले राजमहल थाना क्षेत्र के मुर्गी टोला निवासी अजीजुल शेख को बंगाल व राजमहल पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर बीते 11 मई को गिरफ्तार किया था. गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को बंगाल पुलिस जांच के लिए राजमहल पहुंची.
थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी ने बताया कि बंगाल पुलिस को सूचना मिली थी कि सोना चोर अजीजुल ने चोरी के सोना रुपये से जमीन की खरीदारी की है. उक्त सूचना पर बंगाल व राजमहल पुलिस संयुक्त जांच अभियान में जुटी है.शिकायत के आलोक में स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त कर रही है.