48 घंटे के अंदर मांगें पूरी नहीं हुई तो होगा आंदोलन

बिजली व पानी की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने की बैठक बरहेट : बरहेट के लोगों ने आंदोलन को लेकर समीक्षा बैठक रविवार को की. इसमें शनिवार को बिजली एवं पानी की समस्या को लेकर दलगत भावना से ऊपर उठ कर बरहेट की जनता ने आंदोलन करते बरहेट बाजार बंद रखा. यातायात बाधित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 3:50 AM

बिजली व पानी की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने की बैठक

बरहेट : बरहेट के लोगों ने आंदोलन को लेकर समीक्षा बैठक रविवार को की. इसमें शनिवार को बिजली एवं पानी की समस्या को लेकर दलगत भावना से ऊपर उठ कर बरहेट की जनता ने आंदोलन करते बरहेट बाजार बंद रखा. यातायात बाधित कर दिया. इसको लेकर डीसी के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे कार्यपालक दंंडाधिकारी सह प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी कानुराम नाग, बरहेट बीडीओ राजीव कुमार के साथ आंदोलन समिति के नंदकिशोर भगत, लालू भगत, उमेद अली अंसारी,
संजय गुप्ता, उत्पल दत्ता के बीच वार्ता कर शनिवार रात आठ बजे सार्वजनिक दुर्गा मंदिर बरहेट में बैठक कर आंदोलन की समीक्षा की. बैठक में निर्णय लिया कि यदि 48 घंटे के अंदर पांच सूत्री मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो पुन: बुधवार को बैठक कर आंदोलन तेज किया जायेगा. फरक्का एमजीआर रेलवे का चक्का जाम किया जायेगा. इससे पूर्व अपनी मांगों को लेकर आला अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से स्थिति से अवगत कराया जायेगा. पांच मांगों में क्या क्या शामिल है.
क्या हैं मांगें
जिला मुख्यालय में बिजली रहने पर बरहेट प्रखंड में भी बिजली रहे, साहिबगंज ग्रिड से वाया बोरियो से हटा कर सीधे बरहेट पावर सब स्टेशन को विद्युत उपलब्ध कराया जाये, बड़े फीडर को अलग किया जाये, मेगा जलापूर्ति योजना को 48 घंटे के अंदर चालू कर गृह कनेक्शन दिया जाये, दूर संचार व्यवस्था के तहत एयरटेल एवं बीएसएनएल नेटवर्क को चालू किया जाये.

Next Article

Exit mobile version