सात दिन में तय हो वेतन निर्धारण की तिथि नहीं तो होगा आंदोलन : मनोरंजन
साहिबगंज : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को महासचिव मनोरंजन कुमार की अध्यक्षता में बंगला बालक मध्य विद्यालय में हुई. जिसमें मनोरंजन कुमार ने कहा कि जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा वेतन निर्धारण में शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है. शहरी क्षेत्र के शिक्षकों का तो वेतन निर्धारण कर दिया गया परंतु […]
साहिबगंज : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को महासचिव मनोरंजन कुमार की अध्यक्षता में बंगला बालक मध्य विद्यालय में हुई. जिसमें मनोरंजन कुमार ने कहा कि जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा वेतन निर्धारण में शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है. शहरी क्षेत्र के शिक्षकों का तो वेतन निर्धारण कर दिया गया परंतु ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों का मात्र 20 प्रतिशत ही वेतन निर्धारण किया गया है. यदि एक सप्ताह में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय वेतन निर्धारण की तिथि निर्धारित नहीं करती है तो विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.
ये थे उपस्थित
बैठक में संजय कुमार पासवान, पुष्कर परासर, दयानंद रजक, राजकिशोर सिंह, शत्रुघ्न झा, अल्मा मरांडी, विष्णुदेव दास, राजकिशोर मंडल, कपिल देव मंडल, कन्हैया कुमार, सरोज दांग, किशोर पासवान, विनय झा, गंगा मंडल, सुनील मुर्मू, देवेंद्र रजक, सुधाकर पांडेय, मसीलाल मुर्मू, विवेकानंद तिवारी, नथानिएल मुर्मू, नीलकंड महतो, सुरेश दास, बोनेश्वर हेम्ब्रम, सुनील टुडू, सुशील बरनवास मुर्मू आदि उपस्थित थे.