जमीन विवाद में पहाड़िया युवक की हत्या

बोरियो : थाना क्षेत्र के डेमचक पहाड़ में जमीन विवाद को लेकर दनवार निवासी (22) देवा पहाड़िया की हत्या कर शव को जंगल में दफना दिया गया. हालांकि पुलिस अब तक शव बरामद नहीं कर पायी है. बताया जाता है कि कानूनी नियम के अनुसार, दंडाधिकारी की उपस्थिति में शव को निकाला जायेगा. थाना प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 3:54 AM

बोरियो : थाना क्षेत्र के डेमचक पहाड़ में जमीन विवाद को लेकर दनवार निवासी (22) देवा पहाड़िया की हत्या कर शव को जंगल में दफना दिया गया. हालांकि पुलिस अब तक शव बरामद नहीं कर पायी है. बताया जाता है कि कानूनी नियम के अनुसार, दंडाधिकारी की उपस्थिति में शव को निकाला जायेगा. थाना प्रभारी मामले की सूचना एसडीओ को दी है. एसडीओ द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की उपस्थिति में घटनास्थल सेजमीन विवाद में…शव को निकाला जायेगा.

देवा की बहन ने दी थाना में जानकारी : देवा पहाड़िया की बहन छोटा मैसी पहाड़िन ने रविवार की सुबह थाना प्रभारी सुशील कुमार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उसका भाई देवा पहाड़िया 13 मई शनिवार की दोपहर बोरियो बाजार में हटिया करने के लिए घर से निकला था. लेकिन सात दिन गुजरने के बाद भी वापस घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला. इधर परिजनों ने बताया कि गांव के कुछ लोगों के साथ पिछले तीन वर्ष से जमीन संबंधित विवाद चल रहा है.
पूर्व में भी कई बार विवाद को लेकर झगड़ा भी हुआ है. जिससे आशंका है कि देवा की हत्या कर दी गयी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सुशील कुमार ने शक के आधार पर पुलिस कस्टडी में लेकर दनवार निवासी जबरा पहाड़िया, चांदू पहाड़िया, रूपा पहाड़िया से सख्ती से पूछताछ की. जिसमें तीनों ने बताया कि शनिवार की देर शाम बोरियो हटिया से लौटने के क्रम में देवा की हत्या कर शव को डेमचक पहाड़ के जंगल में एक गड्ढे में दफना दिया है. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है.
परिजनों को जबरा पर था शक
घटना की रात दनवार निवासी जबरा पहाड़िया ने देवा द्वारा हटिया में रोजमर्रा की सामान की खरीदारी की गयी झोला को उसका घर पहुंचाया और देवा की पत्नी शांति पहाड़िन को झोला देकर कहा कि देवा काम से बाहर चला गया है. रास्ते में उसने बोला था कि मेरा झोला को घर पहुंचा दो. शांति पहाड़िन ने कई बार देवा के बारे में पूछा लेकिन जबरा ने बात को टालते हुए बार-बार देवा के बाहर जाने का बात कहने लगा. परिजनों को शक है कि जबरा ने दी हत्या की है.
हत्या कर शव को जंगल में दफनाया
अब तक शव बरामद नहीं
सख्ती से पूछताछ करने पर तीनाें युवकों ने कबूल किया गुनाह
बहन ने दी थाना को सूचना
13 मई की घटना, सात दिन से गायब था देवा पहाड़िया

Next Article

Exit mobile version