लाखों का माल उड़ाया, प्राथमिकी

अपराध . भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है और पुलिस की कोशिशें नाकाफी साबित हो रही है. आये दिन जिले में हो चोरी की घटना से लोगों में भय का माहौल है. वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भी सवाल उठ रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 5:01 AM

अपराध . भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना

जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है और पुलिस की कोशिशें नाकाफी साबित हो रही है. आये दिन जिले में हो चोरी की घटना से लोगों में भय का माहौल है. वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.
बरहरवा : थाना क्षेत्र के कालीतल्ला स्थित पुरानी काली मंदिर के समीप भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह उर्फ पांचु सिंह के घर से रविवार की रात अज्ञात चोरों ने लगभग दस लाख रुपये के आभूषण व अन्य सामानों की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार पांचु सिंह सपरिवार गरमी छुट्टी बिताने बंगाल, असम के टूर पर गये हुये थे. इसका फायदा उठाकर चोरों ने उनके घर की चहारदीवारी तड़प कर घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे व सभी कमरे की अलमारी का ताला तोड़कर आभूषण व नकद अन्य सामानों की चोरी कर ली
. इसकी जानकारी तब हुई जब पांचु सिंह की मां सुबह आंगन में फूल तोड़ने गयी तो घर का ताला टूट देख आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर इंस्पेक्टर कपिलदेव केशरी थाना प्रभारी विनोद कुमार दल-बल के साथ पहुंच कर मामले की छानबीन की. इस चोरी की घटना से प्रशासन के प्रति लोगों में आक्रोश है. आये दिन बरहरवा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना हो रही है. इस चोरी की घटना के पूर्व हाटपाड़ा के स्व कालीप्रसाद घोष,
बंगालीपाड़ा के लखी कर्मकार, दिवाकर सिंह व मेन रोड निवासी चेतन अग्रवाल के यहां चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. लेकिन अब तक किसी भी चोरी की घटना का उद्भेदन पुलिस नहीं कर पाई है. चोरों ने एक ही तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बाहर से घूम कर लौटने के बाद पांचु सिंह ने लगभग 10 लाख की चोरी की प्राथमिकी बरहरवा थाना में दर्ज करायी है.
गरमी की छुट्टी बिताने गये थे बंगाल व असम
पहले चोर करते हैं घरों की रेकी
बरहरवा थाना क्षेत्र के ऐसे घरों को चोर निशाना बना रहे हैं, जो बंद है. इससे साफ प्रतीत होता है कि चोरों का साथ स्थानीय अपराधी दे रहे हैं. ऐसे घरों का पता लगा कर चोर आसानी से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस चोरी की घटना का उद्भेदन अब तक नहीं कर पायी है.
सोशल साइट से भी लेते हैं जानकारी
क्षेत्र के कोई भी लोग जब बाहर जाते हैं तो अपनी टूर की तसवीरें फेसबुक व व्हाट्सएप पर शेयर करते हैं. इस कारण भी लोग अवगत हो जाते हैं कि घर पर कोई नहीं है. इसके बाद आसानी से घटना को अंजाम देते हैं.
क्या कहते हैं थानेदार
अपराधी को पकड़ने के लिये छापामारी चल रही है. जल्द ही अपराधी गिरफ्तार होंगे.
विनोद कुमार, थाना प्रभारी, बरहरवा

Next Article

Exit mobile version