गोड्डा के पूर्व बाहुबली विधायक संजय यादव की गिरफ्तारी के लिए साहेबगंज में छापेमारी
गोड्डा : झारखंडमें गोड्डा के पूर्वबाहुबली विधायक संजय यादव की गिरफ्तारी के लियेआज पुलिस ने साहेबगंज के पांचठिकानों पर छापेमारी की है. संजय यादव पर बिहारमें बांकाके बाराहाट में बन रहे इंडियन ऑयल के बॉटलिंग प्लांट के कर्मियों से मारपीट और रंगदारी मांगने का आरोप है.इस मामले में पूर्व विधायक के खिलाफ बांका कोर्ट से […]
गोड्डा : झारखंडमें गोड्डा के पूर्वबाहुबली विधायक संजय यादव की गिरफ्तारी के लियेआज पुलिस ने साहेबगंज के पांचठिकानों पर छापेमारी की है. संजय यादव पर बिहारमें बांकाके बाराहाट में बन रहे इंडियन ऑयल के बॉटलिंग प्लांट के कर्मियों से मारपीट और रंगदारी मांगने का आरोप है.इस मामले में पूर्व विधायक के खिलाफ बांका कोर्ट से वारंट जारी हुआ है. जिसके बाद उनकी तलाश में पुलिस जुट गयी है और इसी कड़ी में आज साहेबगंज में पांच स्थानों पर छापेमारी हुई है.
जानकारीके मुताबिक पूर्व बाहुबली विधायक सह राजद नेता संजय यादव ने ढाकामोड़ बांका के मधुसूदनपुर स्थित निर्माणाधीन इंडियन ऑयल के बॉटलिंग प्लांट के ठेकेदार से रंगदारी मांगी है. इतना ही नहीं, संजय यादवपर प्लांटमें पहुंचकर कंपनी के इंजीनियर और साइड इंचार्ज के साथ मारपीट एवं गाली गलौच भी आरोप लगा है. नये डीआइजी विकास वैभव के निर्देश पर बाराहाट थाने में पूर्व बाहुबली विधायक के सहयोगी और 20 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायीगयी है.