राजमहल व उधवा के नौ पंचायतों को पूर्ण साक्षर करने का लक्ष्य
जिला साक्षरता सचिव ने प्रेरकों के साथ की समीक्षा बैठक श्रीधर, जोंका व राधानगर को शत-प्रतिशत साक्षर बनाने का लिया संकल्प उधवा/राजमहल : साक्षरता प्रेरकों के लिए बुधवार को उधवा प्रखंड मुख्यालय स्थित एसजीएसवाई सभागार में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह जिला साक्षरता समिति के सचिव प्रभात शंकर ने […]
जिला साक्षरता सचिव ने प्रेरकों के साथ की समीक्षा बैठक
श्रीधर, जोंका व राधानगर को शत-प्रतिशत साक्षर बनाने का लिया संकल्प
उधवा/राजमहल : साक्षरता प्रेरकों के लिए बुधवार को उधवा प्रखंड मुख्यालय स्थित एसजीएसवाई सभागार में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह जिला साक्षरता समिति के सचिव प्रभात शंकर ने की. इसमें सभी पंचायतों को शत- प्रतिशत साक्षर बनाने को लेकर आगामी कार्य योजना पर विचार – विमर्श किया गया. सभी पंचायतों के साक्षरता प्रेरकों के साथ वर्तमान की स्थिति की समीक्षा की गयी. शंकर ने बताया कि श्रीधर, जोंका एवं राधानगर को शत-प्रतिशत साक्षर किया जाना है. श्रीधर में 64, जोंका में 41 व राधानगर में 243 लोग साक्षर नहीं हो पाये हैं.
अभियान के तहत तीनों पंचायतों को साक्षर बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके बाद समतुल्य कार्यक्रम चलाया जायेगा. जिसमें वर्ग तीन, पांच और आठ के समान योग्यता प्रमाणपत्र दिया जायेगा. मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद कुमार साहा, जिला कार्यक्रम समन्वयक भोलानाथ पांडे, कल्याण यात्रा के संयोजक सदानंद गोस्वामी व बीटीएम सोना चांद घोष मौजूद थे. इधर, राजमहल प्रखंड के साक्षरता भवन में भी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक राजकुमार साहा की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पंचायत प्रेरकों के साथ बैठक आहूत की गयी. जिसमें जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह जिला साक्षरता समिति के सचिव प्रभात शंकर मौजूद थे. उन्होंने प्रखंड में चल रहे साक्षरता कार्यों की समीक्षा की. छह पंचायत गदाई महाराजपुर, सैदपुर, दाहूटोला, पूर्वी नारायणपुर, पश्चिमी नारायणपुर एवं मध्य नारायणपुर पंचायत को पूर्ण साक्षर करने का लक्ष्य रखा. मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद कुमार साहा, जिला कला जत्था के संयोजक सदानंद गोस्वामी, जिला कार्यक्रम समन्वयक भोलानाथ पांडे आदि उपस्थित थे.