बरहरवा : थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के सुदखोर टोला में मंगलवार की देर शाम आयी तेज आंधी से दर्जनों लोगों के आशियाने उजड़ गये. इस क्रम में कई लोगों को चोटें लगी. परंतु इसमें एक महिला की मौत मौके पर हो गयी. जानकारी के अनुसार विशनपुर पंचायत के सुदखोर टोला निवासी सुखुर मुनी 55 वर्ष, पति श्यात लाल,
जो अपने घर में अकेली थी. वह घर के आंगन में धान चुन रही थी. इसी दौरान अचानक तेज आंधी आयी और घर के आंगन की दीवार उस पर गिर पड़ी. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. इधर मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण जमा हो गये. सुखुर मुनी का शव ईट हटा कर निकाला. ग्रामीणों ने महिला के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन से किया है.