हाइवा के चपेट में आने से युवक की मौत
बरहेट- बरहरवा मुख्य सड़क पर हुई घटना बरहेट : थाना क्षेत्र के दलदली गांव के पास बरहेट- बरहरवा मुख्य सड़क पर एक हाइवा की चपेट में आने से सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के बड़ा धमनी बाजार निवासी राजन पंडित (18) पिता भोला पंडित दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में प्राथमिक […]
बरहेट- बरहरवा मुख्य सड़क पर हुई घटना
बरहेट : थाना क्षेत्र के दलदली गांव के पास बरहेट- बरहरवा मुख्य सड़क पर एक हाइवा की चपेट में आने से सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के बड़ा धमनी बाजार निवासी राजन पंडित (18) पिता भोला पंडित दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में प्राथमिक उपचार के बाद राजन को बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जाता है कि राजन की मौत इलाज के लिये ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गयी.