96 मामले निष्पादित

साहिबगंज में लोक अदालत का आयोजन साहिबगंज में आयोजित लोक अदालत में कुल छह बेंचों पर सुनवाई हुई. इस दौरान प्रधान न्यायाधीश ललित प्रकाश चौबे ने कहा कि लोक अदालत में वादों के निबटारे के साथ समय व धन की भी बचत होती है. साहिबगंज : लोक अदालत में मामलों का निष्पादन जल्द होता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 11:44 PM

साहिबगंज में लोक अदालत का आयोजन

साहिबगंज में आयोजित लोक अदालत में कुल छह बेंचों पर सुनवाई हुई. इस दौरान प्रधान न्यायाधीश ललित प्रकाश चौबे ने कहा कि लोक अदालत में वादों के निबटारे के साथ समय व धन की भी बचत होती है.
साहिबगंज : लोक अदालत में मामलों का निष्पादन जल्द होता है. ये बातें प्रधान न्यायाधीश ललित प्रकाश चौबे ने शनिवार को आयोजित लोक अदालत में कही. उन्होंने कहा कि अदालत में समय व धन का बचत होता है. इसके पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया गया. लोक अदालत में कुल 6 टेबुल बनाये गये.
जिसमें 61 मामले का निष्पादन करते हुए 2 लाख 53 हजार 375 रुपये की वसूली की गयी. वहीं राजमहल में 35 मामलाें का निबटारा किया गया. मौके पर जिला सत्र न्यायाधीश रामवचन सिंह, सीजेएम रामजीत यादव, एसडीजेएम अनूप तिर्की, सचिव एसएन सिकदर, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी, अधिवक्ता अरविंद गोयल, गौतम सिंह, सुनील कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version