बोरियों में हाथी ने वृद्ध को कुचला, मौत

जंगली हाथी का उत्पात जारी, रतजगा कर रहे है पठारी क्षेत्र के लोग साहिबगंज : बोरियो प्रखंड के घोघी पहाड़ में गुरुवार की सुबह करीब 6:30 बजे बांस बेचने जा रहे बड़ा लोहंड निवासी पंचु पहाड़िया (50) को जंगली हाथी ने कुचलकर मार दिया. पंचु पहाड़िया को जान मारने के बाद जंगली हाथी दो घंटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2017 4:47 AM

जंगली हाथी का उत्पात जारी, रतजगा कर रहे है पठारी क्षेत्र के लोग

साहिबगंज : बोरियो प्रखंड के घोघी पहाड़ में गुरुवार की सुबह करीब 6:30 बजे बांस बेचने जा रहे बड़ा लोहंड निवासी पंचु पहाड़िया (50) को जंगली हाथी ने कुचलकर मार दिया. पंचु पहाड़िया को जान मारने के बाद जंगली हाथी दो घंटे तक शव के पास घुमते रहे. इसके बाद उसी रास्ते से लकड़ी व बांस लेकर बाजार जा रहे दर्जनों बोझा फेंकते हुए जान बचाकर भागे. हाथी के आतंक से परेशान गांव के लोगों ने घटना की सूचना वन प्रमंडल कार्यालय साहिबगंज को दी.
घटना की सूचना मिलते ही डीएफओ मनीष तिवारी के आदेश पर रेंजर प्रेमचंद्र शुक्ला व रवींद्र तिवारी, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी परशुराम पासवान सदल-बल बड़ा लोहंडा पहाड़ पहुंच कर मृतक पंचु के शव को ग्रामीणो के मदद से उठवाया. बोरियो पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर साहिबगंज जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके पुत्र इंद्री पहाड़िया को सौंप दिया. रेंजर रवींद्र तिवारी व प्रेमचंद्र शुक्ला ने मृतक के पुत्र रामा पहाड़िया व इंद्री पहाडिया को 25 हजार का सहायता राशि नगद सौंपा. शेष राशि कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद दी जायेगी.
वज्रपात से संताल परगना में छह मरे

Next Article

Exit mobile version