नौ जून तक शिक्षक सेवा पुस्तिका जमा करें : मनोरंजन
साहिबगंज : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को बंगला बालक मध्य विद्यालय में नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें महासचिव मनोरंजन कुमार ने कहा कि अगर उनकी मांगे डीएसइ नहीं माने तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले के सभी शिक्षक जिनका वेतन निर्धारण अभी तक नहीं हो […]
साहिबगंज : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को बंगला बालक मध्य विद्यालय में नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें महासचिव मनोरंजन कुमार ने कहा कि अगर उनकी मांगे डीएसइ नहीं माने तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले के सभी शिक्षक जिनका वेतन निर्धारण अभी तक नहीं हो सका है स्थापना कार्यालय में नौ जून तक सेवा पुस्तिका जमा करें. संघीय स्तर पर एक साथ समूह में वेतन निर्धारण कराया जायेगा.
किन-किन बिंदुओं पर हुई चर्चा : मध्य विद्यालय बरहेट के संकुल साधनसेवी, प्रदीप कुमार भगत द्वारा मनमानी करने, शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करने के कारण हटाने, डीएसइ कार्यालय के द्वारा बार-बार मांग करने के बावजूद एक साथ शिक्षकों का सातवां वेतनमान में वेतन निर्धारण नहीं करने, जिले में अक्तूबर 2016 में नियुक्ति तिथि से प्रोन्नति दिये जाने के बाद कार्यालय द्वारा अभी तक वेतन निर्धारण नहीं करने, डीएसइ कार्यालय में कार्यरत लिपिक राहुल सिंह जमील,
शबुदीन को शिक्षकों का कार्य समय पर नहीं करने पर अविलंब हटाने, शिक्षक सुनील मुर्मू, गंगा मंडल, मो जमील अंसारी का निलंबन मुक्त के तीन माह बीतने के बावजूद निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी पतना द्वारा एलपीसी निर्गत नहीं करने, राजमहल के शिक्षकों का मार्च 2017 से अभी तक वेतन भुगतान नहीं होने के दोषी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी का प्रभार तालझारी को देने एवं कोषागार वाहक को हटाने, रसोइया एवं मध्याह्न भोजन मद में राशि ससमय उपलब्ध कराने, नवनियुक्त शिक्षकों का प्रमाण पत्र सत्यापन के नाम पर मार्च से बंद वेतन को अविलंब चालू करने, जिले में भीषण गरमी को देखते हुए विद्यालय की अवधि 6:30 से 10 बजे तक करने,
जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के द्वारा वेतन निर्धारण हेतु प्रत्येक शिक्षक को कार्यालय आकर वेतन निर्धारण को बाध्य कराने, 11 जून से 24 जून के मध्य मध्याह्न योजन सघन निरीक्षण एवं पर्यावरण 19 जून से पहले करा लिया जाय ताकि शिक्षकों की लंबी अवधि की अवकाश बाधित न हो, जिले के सभी प्रखंड के शिक्षक अपना विद्यालय के रिपोर्ट या समस्या विभागीय सभी प्रखंड के बीआरसी के नाम जी मेल डॉट कॉम के ई मेल पर देने की बात कही.
कौन-कौन थे उपस्थित
अध्यक्ष टुडू सगनेन यदुनाथ, महासचिव मनोरंजन कुमार, पुष्कर पराशर, राजकिशोर मंडल, हीरालाल यादव, दिनेश राम, सुशील वरणवास मुर्मू, हर्षवर्द्धन मंडल, जनार्दन कुमार मंडल, सुनील कुमार मुर्मू, सुनील टुडू, विंसेंट मरांडी, नवल किशोर सिंह, सुरेश दास, विष्णुदेव दास, मो साहब हसन, पुष्कर पराशर, किशोर पासवान, सहित कई सदस्य उपस्थित थे.