न्यूरल ट्यूब दोष से ग्रसित शिशु ने लिया जन्म, एसएनसीयू में भर्ती

न्यूरल ट्यूब दोष से ग्रसित शिशु ने लिया जन्म, एसएनसीयू में भर्ती

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 8:15 PM

अमित सिंह, साहिबगंज साहिबगंज जिले के बांझी प्रखंड में एक गर्भवती महिला ने 4 जनवरी को न्यूरल ट्यूब दोष वाले नवजात को जन्म दिया. जिले के स्वास्थ्य विभाग से डा. राजेश साह ने नवजात के परिवार से संपर्क कर उसे सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया. नवजात के ललाट पर एक थैली जैसा भाग बाहर है. डा. राजेश ने बताया कि न्यूरल ट्यूब दोष जन्मजात विकार हैं, जो गर्भावस्था के पहले महीने में होते हैं. इसके कई रूप हैं, जैसे स्पाइना बिफिडा और एनेनसेफ़ली. इन दोषों को रोकने के लिए गर्भावस्था के दौरान फ़ोलेट लेना जरूरी है. नवजात को रिम्स रांची भेजने की तैयारी की जा रही है. एसएनसीयू में उसकी सुरक्षा के लिए गोज और कॉटन से निकले भाग को पैक कर दिया गया है. रेफर का कागजात तैयार हो गया है और एम्बुलेंस की व्यवस्था की जा रही है. न्यूरल ट्यूब दोष से ग्रसित बच्चे के ऑपरेशन पर 25 लाख तक खर्च करती है सरकार साहिबगंज -साहिबगंज जिला स्वास्थ्य विभाग के आरबीएस के के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश ने बताया कि, ऐसे शिशु की आयु सात दिनों तक रहती है. सात दिनों में चिकित्सा व सफल ऑपरेशन से जान भी बच जाती है. उन्होंने बताया कि रिम्स रांची में ऐसे शिशु का ऑपरेशन करने की व्यवस्था है. सरकार द्वारा ऐसे शिशु के ऑपरेशन के लिए 25 लाख रुपया तक की राशि खर्च करने का प्रावधान भी है. एक साल पहले भी आया था मामला, ऑपरेशन के बाद शिशु स्वस्थ साहिबगंज सदर अस्पताल में डेढ़ वर्ष पहले भी न्यूरल ट्यूब दोष नवजात शिशु ने जन्म लिया था. उक्त शिशु की पीठ पर मांस का भाग था. शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक ने देखते ही हायर सेंटर रेफर कर दिया था. परिवार वालों ने बिना समय गंवाये शिशु को ऑपरेशन के लिए एंबुलेंस से लेकर कोलकाता के निजी नर्सिंग होम गये, जहां ऑपरेशन सफल रहा. ऑपरेशन में परिजनों ने 12 से 15 लाख की राशि खर्च हुई. वर्तमान समय में बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है. क्या कहते है सिविल सर्जन साहिबगंज – न्यूरल ट्यूब दोष शिशु को वर्तमान समय में सदर अस्पताल के एसएनसीयू में रखा गया है. एसएनसीयू के इनचार्ज व अस्पताल प्रबंधक को एम्बुलेंस की व्यवस्था कर न्यूरल ट्यूब दोष शिशु को ऑपरेशन के लिये रिम्स रांची भेजने की बात कहीं गयी है. डॉ प्रवीण कुमार संथालिया सिविल सर्जन, साहिबगंज —————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version