sahibganj news: मुखिया पर दुष्कर्म का मामला दर्ज
sahibganj news: मुखिया पर दुष्कर्म का मामला दर्ज
प्रतिनिधि, उधवा राधानगर थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता महिला ने पंचायत के मुखिया पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. मामले को लेकर पीड़िता ने मंगलवार को थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने बताया कि बीते 8 दिसंबर की रात को वह अपने घर में सो रही थी. उन्होंने बताया कि उनके पति घर में मौजूद नहीं थे. रात में शौच करने के लिए वह घर का दरवाजा खोलकर बाहर जा रही थीं. इसी दौरान, दक्षिण पियारपुर पंचायत के मुखिया सहीदुल शेख ने बरामदे में ले जाकर दुष्कर्म किया. पीड़िता ने कहा कि उन्होंने शोर मचाने की कोशिश की, जिसके बाद आरोपित वहां से फरार हो गया. महिला ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी और थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. राधानगर पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर थाना कांड संख्या 240/24 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 64 (2), 75, 78 के तहत सहीदुल शेख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. फिलहाल, राधानगर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है