14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल व स्टेट की टीम ने जिले के विभिन्न अस्पतालों का किया निरीक्षण

उप स्वास्थ्य केंद्रों की सभी इंडिकेटरों की जांच करने के लिए मंगलवार को सेंट्रल की सात सदस्यीय रिव्यू टीम साहिबगंज पहुंची थी.

साहिबगंज. जिले के सदर अस्पताल, राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्रों की सभी इंडिकेटरों की जांच करने के लिए मंगलवार को सेंट्रल की सात सदस्यीय रिव्यू टीम साहिबगंज पहुंची थी. सेंट्रल रिव्यू टीम के साथ में स्टेट के 12 सदस्यीय टीम ने गुरुवार को तालझारी, बरहेट व राजमहल के अस्पतालों का निरीक्षण करने के बाद देर शाम साहिबगंज सदर अस्पताल पहुंच कर सदर अस्पताल का निरीक्षण कर प्रदत्त सुविधाओं व उपलब्ध संसाधनों के अलावा रजिस्टर व बीएसटी का अवलोकन किया. सेंट्रल टीम में तमिलनाडु एसएचएस आरसी, क्वालिटी असेस्मेंट की असिस्टेंट प्रोग्राम ऑफिसर डॉ प्रिया वसंथा कुमारी, एसोसिएट प्रोफेसर आइआइएचएमआर जयपुर डॉ रतन वर्मा, एनसीवीबीडीसी एमओ डॉ मनप्रीत सिंह, आरडी सेल, मेडिकल कंसल्टेंट डॉ दीक्षा महाजन, फैमली प्लानिंग, सीनियर कंसल्टेंट, एमओएच एफ डब्ल्यू डॉ मिथुन दत्ता, एनएचएसआरसी, क्यूपीएस डॉ नवीन कुमार व पब्लिक हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन कंसल्टेंट डॉ अंकुर पुनिया व राज्यस्तरीय टीम के एसपीएमयू स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ कमलेश कुमार, स्टेट प्रोग्राम मैनेजर, एनएचएम अनिमा किस्कू, एफपी को-ऑर्डिनेटर गुंजन खालको, वीएस आरसी ट्रेनिंग को-ऑर्डिनेटर मनीर अहमद, स्टेट अकाउंट ऑफिसर, एनयूएचएम सुमित रंजन, स्टेट चाइल्ड हेल्थ कंसल्टेंट, न्यू बॉर्न सागर दास, क्यूए कंसल्टेंट अतिंद्र उपाध्याय, डाटा एनालिस्ट देवाशीष जाना एवं आयुष को-ऑर्डिनेटर डॉ अनुज कुमार मंडल, जिले के सीएस डाॅ प्रवीण कुमार संथालिया, डीएस डाॅ मोहन मुर्मू, डाॅ मुकेश कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें