21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोरियो के दनवार मौजा में एक करोड़ की लागत से बन रहा है वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

प्रखंड के 20 हज़ार से अधिक परिवार को शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराने की तैयारी की जा रही है.

बोरियो. प्रखंड के 20 हज़ार से अधिक परिवार को शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराने की तैयारी की जा रही है. जल जीवन मिशन के तहत बोरियो के दनवार मौजा में एक करोड़ रुपये से अधिक लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाये जा रहे है. क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य पूर्ण होने के तुरंत बाद लोगों के घरों तक पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी. पाइपलाइन बिछाने और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण हैदराबाद की कंपनी सुधाकरा इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दनवार में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य वर्ष 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य था. हालांकि अब निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. जल्द ही निर्माण कार्य पूरी हो जाएगी. बताया जाता है कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में प्रत्येक दिन 70 लाख लीटर पानी राजमहल गंगा नदी से लाया जाएगा. इसके बाद प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बने 15 सप्लाई टंकी में 2648 किलोलीटर स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल भेज दिया जाएगा. वहां से घर-घर पेयजलापूर्ति की जाएगी. बोरियो में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण से बोरियोवासियों को जलसंकट का सामना नहीं करना पड़ेगा. पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता शशि शेखर सिंह ने बताया कि इस वर्ष 2025 में निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य पूर्ण कर जल्द ही पेयजलापूर्ति कर दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें