डिहारी में गेहूं की फसल में लगी आग, जलकर खाक

कीमत तकरीबन एक लाख रुपये का हुआ नुकसान

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 4:58 PM
an image

साहिबगंज. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दिहारी पेट्रोल पंप के दक्षिण दिशा की तरफ खेत में लगे गेहूं की फसल में अचानक से आग लग गयी. देखते देखते चार लोगों के खेत में लगी गेहूं जलकर खाक हो गया. इस मामले को लेकर पीड़ित उमेश यादव ने बताया कि बुधवार सुबह अचानक लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुनकर जब खेत पास पहुंचा, तो देखा कि आग लग रही है. काफी हिस्सा जल चुका था. आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक गेहूं की फसल जल गयी. उन्होंने बताया कि मेरे अलावा दिनेश यादव, प्रिंस यादव व कुंदन यादव के भी खेत में लगे गेहूं जल गये. सभी की अनुमानित कीमत तकरीबन एक लाख रुपये बतायी गयी है. आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. इधर पुलिस सूचना पाकर मामले की छानबीन में जुटी है.

Exit mobile version