14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरहरवा के टाइल्स व बाइक के शोरूम में अज्ञात चोर खिड़की व ताला तोड़ कर 10.63 लाख रुपये नकद

सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना, दुमका से पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम

बरहरवा. पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ अंतर्गत बरहरवा थाना क्षेत्र के दुलमपुर के पास हीरो मोटरसाइकिल के शोरूम ‘माही ऑटोमोबाइल्स’ व टाइल्स दुकान ‘माही बिल्डकॉन’ में पांच की संख्या में अज्ञात चोरों ने खिड़की व ताला तोड़ कर गोदरेज से 10 लाख 63 हजार रूपये नकद, 6 सोने एवं 6 चांदी के सिक्के, एलसीडी, बैटरी एवं अन्य सामान चोरी कर ली. पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. दोनों शोरूम के मालिक दिलीप साहा ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह बीते शनिवार की शाम उनका स्टाफ शोरूम बंद कर अपने-अपने घर चले गये. रविवार की सुबह वे उठे और घर से नीचे उतरकर शोरूम की ओर गये, तो मामले की जानकारी हुई. जब सीसीटीवी कैमरा चेक किया, तो देखा कि 2:30 बजे तीन की संख्या में अज्ञात चोर घर के पिछले दरवाजे से घुसे तथा चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं, मोटरसाइकिल शोरूम के बगल में स्थित उनके ही टाइल्स के शोरूम में रात्रि लगभग 12 बजे पीछे की खिड़की तोड़कर दुकान में प्रवेश करने के बाद काउंटर से एक लाख 5 हजार रुपये नकद व एक मॉनिटर लेकर फरार हो गये. मामले की जानकारी उन्होंने बरहरवा इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार, थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह को दिया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी. इधर, शोरूम के मालिक ने लिखित शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है. दुमका से पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम मोटरसाइकिल शोरूम में चोरी की घटना घटित होने की जानकारी बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने दुमका डॉग स्क्वायड की टीम को दिया. दोपहर बाद दुमका से डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची तथा घटनास्थल पर चोरों द्वारा छोड़े गये रॉड, एक गमछा एवं एक अन्य सामान को डॉग को सुंघाकर घटना का उद्भेदन करने में लगी हुयी है कि आखिर चोर किस रास्ते से आये तथा किस ओर भागे. इधर, मामले को लेकर बरहरवा इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार ने कहा कि डॉग स्क्वायड से मिली इनपुट एवं अन्य एकत्रित सबूतों के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन किया जायेगा. नौ माह पूर्व भी टाइल्स दुकान में हुआ था चोरी का प्रयास दिलीप साह के टाइल्स दुकान में 23 नवंबर 2023 को अज्ञात चोरों के द्वारा ताला तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया गया था. शोरूम के अगल-बगल दुलमपुर में स्थित यामहा शोरूम एवं कुछ दूर पर स्थित बजाज शोरूम में भी चोरी का प्रयास किया था. चार वर्ष पूर्व बजाज शोरूम में भी खिड़की तोड़ कर चार-पांच की संख्या में अज्ञात चोर अंदर घुसे थे, लेकिन उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा था. दुलमपुर के आसपास कुछ अन्य दुकान एवं घरों में चोरी का प्रयास हुआ है. अब पुलिस उक्त सभी मामले को गंभीरता से लेते हुये जांच कर रही है. बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने दावा करते हुए कहा कि पुलिस बहुत जल्द पूरे मामले का पर्दाफाश करेगी तथा चोरों को सलाखों के पीछे भेजेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें