केकेएम कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 25वां अधिवेशन संपन्नसंवाददाता, साहिबगंज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), झारखंड प्रदेश का 25वां अधिवेशन सफलतापूर्वक 3, 4, 5 जनवरी को केके कॉलेज में संपन्न हो गया. ऐतिहासिक अधिवेशन में साहिबगंज व प्रदेश स्तर पर संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों की घोषणा की गयी. इस अधिवेशन में सुश्री सुनीधि को झारखंड प्रदेश की प्रदेश सह मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया. सुश्री आकांक्षा को प्रदेश सह कला मंच प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गयी. इंद्रजीत साह को प्रदेश सोशल मीडिया सह संयोजक नियुक्त किया गया. चंदन गुप्ता, कवींद्र पासवान, कंचन कुमारी, अंकित कुमार को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया. संगठन को मजबूत करने और विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी कार्य करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. प्रदेश में शिक्षा, संस्कार, और समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है