देशभक्ति की अलख जगाता है “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा ” का नारा
- नेताजी सुभाष चंद्र बाेस की 128वीं जयंती पर अभाविप की ओर से संगोष्ठी का आयोजन
साहिबगंज. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साहिबगंज नगर द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को माल्यार्पण एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नेताजी के महान योगदान, विचारों और उनके बलिदान को स्मरण करते हुए युवाओं को प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया. वक्ताओं ने नेताजी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किए. प्रदेश सह मंत्री सुनिधि ने कहा कि नेताजी का जीवन हमें सिखाता है कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर संघर्ष करना चाहिए. उनका देशप्रेम हर युवा के लिए प्रेरणा है. नगर उपाध्यक्ष रविकांत ने कहा कि नेताजी का निडर नेतृत्व और उनके विचार आज भी युवाओं को अपनी मातृभूमि के प्रति समर्पण सिखाते हैं. उनका जीवन भारत के भविष्य के लिए एक मार्गदर्शक है. नगर मंत्री अविनाश साह ने कहा कि नेताजी का नारा “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा”””” हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की अलख जगाता है. हमें उनके विचारों को अपने जीवन में उतारना चाहिए. कार्यक्रम के समापन पर सभी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों को जीवन में अपनाने और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पित रहने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंदन गुप्ता, प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक इंद्रजीत साह, जिला मीडिया प्रभारी आदर्श ओझा, कॉलेज मंत्री नयाशा भारती, नगर सह मंत्री हर्ष ओझा, नगर सह मंत्री साकेत सिंह, एसएफडी संयोजिका पायल कुमारी, शुभम, सूरज सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. माय भारत नेहरू युवा केंद्र ने मनायी सुभाष जयंती माय भारत नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में गुरुवार को जिरवाबाड़ी सुभाष चौक पर सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य शिक्षण संस्थान के निर्देशक रविकांत टीआई एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक कौशर अंसारी ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक चंदन कुमार ने कहा कि साहसी वीर सपूत सुभाष चन्द्र बोस बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी होनहार थे. कार्यक्रम के मौके पर एनवाईके के एमटीएस राहुल कुमार कौसर, विकास, अजय एवं स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब एवं फूलो जानू चांद भैरव यूथ क्लब के सदस्य विनय, मनोज, अरविंद ज्योति, सुमन, खुशबू, पंकज, रीता, सनम, सुहानी, प्रियंका गुड्डी, बबली, आरती, प्रीति, राजू गणेश, रूपा, रवि, राहुल, सुरेंद्र कुमार, भगवान कुमार, सुमन कुमारी, दीपा कुमारी, गंगोत्री कुमारी, अनिता कुमारी, प्रियंका कुमारी, किरण कुंअर, प्रियांशु कुमारी, कविता कुमारी, शांति कुमारी, सुमन कुमारी, अमृता कुमारी, जूही कुमारी, रीता, ज्योति, नेहा आदि मौजूद थे. नेताजी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि था : रामदेव विद्या भारती विद्यालय जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर साहिबगंज के वंदना कक्ष में गुरुवार को पराक्रम दिवस ” के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. समारोह का आरंभ प्रधानाचार्य रामदेव राम, सभी आचार्य/दीदी एवं कक्षा प्रथम से नवम के कक्षा नायक द्वारा नेताजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया. रामदेव राम ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस महान स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी नेता एवं सच्चे देशभक्त थे. नेताजी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि था. मातृभूमि को अंग्रेजों के चंगुल से मुक्त करने के लिए उन्होंने अपनी सेना आजाद हिंद फौज बनाने का रास्ता चुना. आचार्य अजय कुमार ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस ने नारा दिया था – “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा “. यह नारा आज भी देश के हर नागरिक व युवाओं के दिलों पर अंकित है. यह नारा राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता, कर्तव्य और जिम्मेवारी का एहसास कराता है. कक्षा सप्तम के कुणाल उपाध्याय एवं कक्षा षष्ठ के किट्टू ने भी नेताजी के जीवन चरित पर प्रकाश डाला. जयंती समारोह का संचालन आचार्य अमित कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है