जल-जनित बीमारियों से निबटने की बनी रणनीति

फसलों की क्षति व महामारी की रोकथाम के लिए एसी ने अधिकारियों संग समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 9:13 PM
an image

साहिबगंज. अपर समाहर्ता गौतम भगत की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फसल क्षति व उत्पन्न महामारी की रोकथाम के लिए पूर्व तैयारी व आपदा प्रबंधन अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की. अपर समाहर्ता श्री भगत ने सर्वप्रथम दोनों अनुमंडल के बाढ़ की वर्तमान स्थिति कि जानकारी ली. बताया कि बाढ़ के पानी से होने वाले मुख्य स्वास्थ्य जोखिम जल-जनित बीमारियों का संक्रमण है. बाढ़ के पानी के संपर्क में आने से पेट की बीमारी, घाव, त्वचा संक्रमण और चकत्ते हो सकते हैं. बाढ़ के पानी के संपर्क में आये दूषित फल और सब्ज़ियां खाने से भी बीमारी हो सकती है. बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम सदर अनुमंडल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार, राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी कपिल कुमार, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version