14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज के राजमहल गंगा घाट में डूबने से पांच साल के बच्चे की मौत, ऐसे हुआ हादसा

अर्पित कुमार गंगा तट पर खेलते गहरे पानी में चला गया और इसी दौरान वह डूबने लगा. आस-पास के लोगों बच्चे को बाहर निकाला.

दीप सिंह, राजमहल: साहिबगंज के राजमहल थाना क्षेत्र में स्थित नौगच्छी गंगा घाट में डूबने से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना शनिवार सुबह की है. वह अपनी मां के साथ गंगा नदी में स्नान करने गया था. उसी दौरान ये हादसा हो गया. मृत बच्चे का नाम अर्पित कुमार है. जानकारी के मुताबिक नौगच्छी निवासी संजय मंडल की पत्नी अपने 5 वर्षीय पुत्र अर्पित कुमार को लेकर गंगा स्नान करने गई थी.

खेलते खेलते गहरे पानी में चला गया बच्चा

इस दौरान उसका बच्चा गंगा तट पर खेलते गहरे पानी में चला गया. जब आस-पास के लोगों व बच्चे मां ने उसे डूबते देखा तो वे बचाने के लिए दौड़े. थोड़ी देर में बच्चे को बाहर निकाला गया और आनन फानन में राजमहल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल पहुंचने पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी.

शव का होगा पंचनामा

अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना संबंधित थाने की पुलिस को दे दी. जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस अस्पताल पहुंची. थाना प्रभारी गुलाम सरवर का इस पूरे मामले पर कहना है कि शव का पंचनामा करने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. बताया जाता है कि संजय मंडल के दो संतान हैं. जिसमें उसके इकलौते पुत्र की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई है. इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: छह व सात को देवघर में जुटेंगे 15 राज्यों के बॉडी बिल्डर

स्कूल चल जाता तो जान बच जाता रे बेटा

बच्चे की मां और पिता सहित अन्य परिजन शव के पास विलाप करते हुए नजर आए. उनका कहना है कि बाबू स्कूल चल जाता तो जान बच जाती. बच्चे ने जिद्द कर स्कूल जाने से मना किया और अपनी मां के साथ गंगा नदी स्नान करने चला आया. बच्चों की मौत से परिजन सहित पूरा मुहल्ला सदमे में है.

आपदा विभाग से सहयोग की पहल

इधर, सूचना मिलते ही समाजसेवी पंकज घोष एवं निवर्तमान वार्ड पार्षद राजकुमार मंडल अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. पंकज घोष ने सक्षम पदाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर आपदा विभाग से सहयोग करने की पहल की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें